अपडेटेड 6 May 2025 at 23:19 IST
निकल गई सारी हेकड़ी! भारत से शांति की भीख मांगने लगे बिलावल भुट्टो, सिंधु नदी में खून बहाने की दी थी खोखली धमकी
अभी तो भारत ने कोई सख्त कदम भी नहीं उठाया और खून की नदियां बहाने की धमकी देने वाले पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो की सारी हेकड़ी निकल गई।
- भारत
- 3 min read

पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार के फैसलों से पाकिस्तान की नींद उड़ गई है। पहले गीदड़ भभकियां देने वाले पाकिस्तानी नेताओं के अब अपने सुर बदलते नजर आ रहे हैं। सिंधु जल संधि रद्द होने पर जिस पाकिस्तानी नेता ने कहा था कि दरिया से या तो पानी बहेगा या फिर उनका खून, आज उसकी अक्ल ठिकाने आ गई है। अभी तो भारत ने कोई सख्त कदम भी नहीं उठाए हैं, और पाकिस्तानी आकाओं के पसीने छूट गए। सिंधु नदी का पानी रोकने पर खून बहाने की धमकी देने वाली खोखली बयानबाजी के बाद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने भारत के साथ शांति की मांग की।
कल तक भारतीयों का खून बहाने की खोखली धमकी देने वाले पाकिस्तानी नेता के आज सुर बदल गए और अब वह भारत के साथ संघर्ष के लिए नहीं बल्कि शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं। मंगलवार को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अपने संबोधन के दौरान बिलावल भुट्टो ने दावा किया कि पाकिस्तान आतंकवाद का शिकार है और वह आतंकवाद का निर्यात नहीं करता।
'हम संघर्ष नहीं स्वतंत्रता पसंद करते हैं'
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी नेता ने कहा कि अगर भारत शांति के रास्ते पर चलना चाहता है, तो उन्हें खुले हाथों से आना चाहिए, न कि मुट्ठी बांधकर। उन्हें तथ्यों के साथ आना चाहिए, न कि मनगढ़ंत बातों के साथ। आइए हम पड़ोसी की तरह बैठें और सच बोलें। उन्होंने कहा, "अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उन्हें याद रखना चाहिए कि पाकिस्तान के लोग घुटने टेकने के लिए नहीं बने हैं। पाकिस्तान के लोगों में लड़ने का संकल्प है, इसलिए नहीं कि हम संघर्ष पसंद करते हैं, बल्कि इसलिए कि हम स्वतंत्रता पसंद करते हैं।"
बिलावल भुट्टो ने भारत पर लगाया आरोप
सखर में सिंधु नदी के किनारे एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो ने कहा, "आपके सिंधु पर एक और हमला हुआ है। इस बार भारत के तरफ से सिंधु पर हमला हुआ। भारत ने पाकिस्तान पर इल्जाम लगाया है। भारत ने अपनी कमजोरी छुपाने के लिए झूट बोला है। पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर झूठे आरोप लगाए हैं कि आतंकी घटना के पीछे पाकिस्तान का हाथ है।"
Advertisement
इस दरिया से या पानी बहेगा या उनका खून...: बिलावल
बिलावल ने आगे कहा कि पीएम मोदी का यह एकतरफा फैसला है। जो समझौता हुआ था सिंधु को लेकर भारत मान चुका है कि सिंधु पाकिस्तान का है। पीएम मोदी ने ये एलान किया कि ये समझौता अब नहीं रहा। मैं भारत से कहना चाहूंगा कि सिंधु हमारा है और सिंधु हमारा रहेगा। इस दरिया से या तो हमारा पानी बहेगा या उनका खून बहेगा।
इसे भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच भारत-UK में बिग डील, व्हिस्की-कॉस्मेटिक से लेकर चॉकलेट समेत इन सेक्टरों को फायदा
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 6 May 2025 at 23:19 IST