अपडेटेड 16 December 2025 at 09:24 IST

'पाकिस्तानियों की मदद करने वालों की आत्मा कांप जाए', पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम की पत्नी का बयान, NIA चार्जशीट पर क्या-क्या कहा?

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी आशान्या द्विवेदी ने NIA द्वारा चार्जशीट दाखिल पर कहा कि दोषियों को ऐसी सजा मिले कि अगली बार कोई भी भारतीय इन पाकिस्तानियों की मदद करने से पहले इनकी आत्मा कांप जाए।

Follow : Google News Icon  
Pahalgam Terror Attack attack wife of Shubham dwivedi statement on NIA charge sheet
पाकिस्तान को सपोर्ट करने वाला हर इंसान आतंकवादी | Image: Republic

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल, 2025 को हुए आतंकी हमले को लेकर चार्टशीट दाखिल कर दी है। घटना के 8 महीने बाद 7 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है, जिसमे पाकिस्तान की लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के टॉप कमांडर साजिद जट्ट को मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी आशान्या द्विवेदी ने NIA की चार्जशीट को लेकर बड़ी बात कही है।  

आशान्या द्विवेदी ने पहलगाम आतंकी हमले में NIA द्वारा चार्जशीट दाखिल करने पर कहा, "भारत सरकार और NIA को बहुत धन्यवाद कि इस पर जल्द ही चार्टशीट तक बात आ गई और जांच पूरी हो गई। आपने एक्शन तुरंत-तुरंत लिए हैं इसके लिए जीतने भी अधिकारी और सशस्त्र बल इसमें शामिल हैं उन सबको धन्यवाद। चार्जशीट में उनका नाम भी है जो भारत के होकर उन पाकिस्तानियों की मदद कर रहे थे।"

पाकिस्तानियों की मदद करने वाली की आत्मा कांप जाए-आशान्या 

आशान्या ने आगे कहा, "मेरा निवेदन है कि दोषियों को ऐसी सजा मिले कि अगली बार कोई भी भारतीय इन पाकिस्तानियों की मदद करने से पहले इनकी आत्मा कांप जाए। ऐसे लोग भी शामिल है जिनके खिलाफ 10 लाख का इनाम था तो इनके खिलाफ अब हिंदुस्तान को चुप नहीं बैठना है और अब हम पूरी तरह से इनके खिलाफ लड़ाई करनी है क्योंकि ये दिन पर दिन नए-नए आतंकवादी हमले कर रहे हैं। पहलगाम के बाद लाल किले की घटना और कल सिडनी में भी हमला हुआ ये सब आतंकी हमले ही हैं। इनके खिलाफ पूरे देश को एक होना होगा।"

 NIA  ने चार्जशीट में किन-किन का नाम

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मामले में सोमवार (15 दिसंबर) को 7 आरोपियों के खिलाफ NIA  ने चार्जशीट दाखिल की। इनमें पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और उसके मुखौटा संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के सदस्य और पड़ोसी देश में मौजूद उनका आका भी शामिल हैं। NIA ने अपनी चार्जशीट में मारे गए आतंकी सुलेमान, हमजा और जिब्रां के साथ-साथ आतंकियों के तीन मददगारों के भी नाम शामिल किए हैं। जम्मू की स्पेशल कोर्ट में दायर चार्जशीट में दावा किया गया है कि हमले से पहले की आतंकियों की मदद की गई थी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: कौन है लश्कर का टॉप कमांडर साजिद जट्ट? जिसका पहलगाम आतंकी हमले को लेकर NIA की चार्जशीट में आया नाम

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 16 December 2025 at 09:24 IST