अपडेटेड 15 December 2025 at 18:03 IST

कौन है लश्कर का टॉप कमांडर साजिद जट्ट? जिसका पहलगाम आतंकी हमले को लेकर NIA की चार्जशीट में आया नाम

पहलगाम आतंकी हमले के 8 महीने बाद NIA ने जम्मू की स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करदी है। इसमें लश्कर के टॉप कमांडर साजिद जट्ट का नाम शामिल है। NIA ने पहले ही उसपर अन्य मामलों में 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है।

Follow : Google News Icon  
Pahalgam terror attack
पहलगाम आतंकी हमले के 8 महीने बाद चार्जशीट दाखिल | Image: ANI

Pahalgam Terror Attack : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल, 2025 को हुए आतंकी हमले के 8 महीने बाद चार्जशीट दाखिल करदी है। इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान गई थी। चार्जशीट में पाकिस्तान की लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के टॉप कमांडर साजिद जट्ट को मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है। चार्जशीट में द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) और LeT पर हमले का आरोप है।

NIA ने अपनी चार्जशीट में मारे गए आतंकी सुलेमान, हमजा और जिब्रां के साथ-साथ आतंकियों के तीन मददगारों के भी नाम शामिल किए हैं। जम्मू की स्पेशल कोर्ट में दायर चार्जशीट में दावा किया गया है कि हमले से पहले की आतंकियों की मदद की गई थी।

कौन है साजिद जट्ट?

चार्जशीट में लश्कर टॉप कमांडर साजिद का नाम है, जिसका पूरा नाम सैफुल्लाह साजिद जट्ट है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कसूर जिले के शंगामंगा गांव का रहने वाला है। वह लश्कर-ए-तैयबा का सबसे सक्रिय कमांडर माना जाता है और संगठन में हाफिज सईद के बाद तीसरे नंबर का नेता है। साजिद लश्कर की ऑफशूट संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट का प्रमुख है, जो कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए जाना जाता है। TRF को लश्कर का प्रॉक्सी संगठन माना जाता है, जिसे भारत सरकार ने 2023 में यूएपीए के तहत प्रतिबंधित किया था। NIA ने पहले ही उसे अन्य मामलों में 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है। गृह मंत्रालय ने उसे यूएपीए के तहत प्रतिबंधित आतंकवादी घोषित किया है।

साजिद जट्ट की पहलगाम हमले में भूमिका

NIA की जांच से पता चला है कि साजिद जट्ट ने पहलगाम हमले की साजिश रची और हमलावरों को सीमा पार से निर्देश दिए। वो आतंकियों के साथ कॉर्डिनेट करने, हैंडलर्स से संपर्क बनाए रखने और ऑपरेशनल सपोर्ट देने में मुख्य भूमिका निभा रहा था। हमले के तीन हमलावर सुलेमान उर्फ फैजल जट्ट, हम्जा अफगानी और जिब्रान पाकिस्तानी नागरिक थे और लश्कर से जुड़े थे। ये तीनों सुरक्षा बलों के ऑपरेशन महादेव में ढेर हो चुके हैं। साजिद जट्ट जम्मू-कश्मीर में आम नागरिकों पर हमलों का मुख्य सूत्रधार है। युवाओं को भर्ती करने, हथियारों की तस्करी और फंडिंग में सक्रिय है।

Advertisement

धर्म पूछकर की थी हत्या

22 अप्रैल, 2025 को जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम के पास बैसरन घाटी में पर्यटकों पर आतंकवादी हमला हुआ। अत्याधुनिक हथियारों से लैस आतंकियों ने पर्यटकों पर गोली बरसानी शुरू करदी। आतंकवादियों ने धर्म पूछकर और कलमा सुनकर हिंदुओं को निशाना बनाया था। इस बर्बर आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई। यह चार्जशीट पहलगाम हमले की जांच में महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें स्थानीय सहयोगियों की भूमिका भी उजागर हुई है। NIA ने दो स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने हमलावरों को पनाह और लॉजिस्टिक सपोर्ट दी थी। 

ये भी पढ़ें: CIA संग भारत ने नंदा देवी पर्वत में लगाया न्यूक्लियर जासूसी उपकरण, अमेरिका सब छोड़कर भागा; उत्तरखंड से बंगाल तक बढ़ते कैंसर का यही है कारण?

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 15 December 2025 at 18:03 IST