अपडेटेड 24 April 2025 at 17:28 IST
Pahalgam: शहीदों की चिताओं पर...लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को मुखाग्नि देते ही फूट-फूटकर रोने लगी बहन, देखकर कलेजा फट जाएगा, VIDEO
Pahalgam: लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को उनकी बहन ने मुखाग्नि दी और फूट-फूटकर रोने लगी। वीडियो देखकर आपका कलेजा फट जाएगा और आंखों में आंसू नहीं थमेंगे।
- भारत
- 2 min read
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम के आतंकी हमले में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की भी मौत हो गई। मौत के बाद से उनके पार्थिव शरीर के साथ बैठी उनकी पत्नी हिमांशी की तस्वीर सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रही है। उस तस्वीर में जो दर्द है, लोग उसे महसूस कर पा रहे हैं। वहीं लेफ्टिनेंट के अंतिम संस्कार की एक वीडियो भी सामने आई। वीडियो में लेफ्टिनेंट की बहन अपने भाई को मुखाग्नि दे रही हैं। जिन हाथों से अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनके लंबी उम्र के लिए प्रार्थना किया करती थीं, आज उन्हीं हाथों से भाई का अंतिम संस्कार कर अनंत सफर पर भेजा।
लेफ्टिनेंट के अंतिम संस्कार का वीडियो देख शायद ही कोई इंसान होगा, जिसका दिल ना रोए और आंखें नम ना हो। अपने भाई को मुखाग्नि देते ही वो चीख-चीख कर रोने लगीं। ऊपर वाले तक अगर आवाज पहुंच रही होगी, तो शायद इस बहन की दर्द भरी इस चीख को सुनकर वो भी रो रहा होगा।
लेफ्टिनेंट विनय के पार्थिव शरीर से लिपट-लिपटकर रोई पत्नी
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पार्थिव शरीर को जब जम्मू-कश्मीर से घर लाया जा रहा था तो पहलगाम से पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर लाया गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मौजूद रहीं। वहीं जब उनकी पत्नी पार्थिव शरीर के पास पहुंची तो वह विनय के शव से लिपट-लिपटकर रोने लगीं।
इस दौरान विनय की पत्नी हिमांशी ने कहा, "विनय एक बेहतरीन इंसान थे। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। वह जहां भी हों, उनका जीवन बेहतरीन हो, और हम उन्हें हर तरह से गौरवान्वित महसूस कराएंगे....उनकी वजह से ही हम सब अभी भी जीवित है... हमें हर तरह से उन पर गर्व होना चाहिए।"
Advertisement
हाथों में लाल चूड़ा और सामने पति की लाश...
हिमांशी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। फोटो में हिमांशी हाथों में लाल चूड़ा पहने पति की लाश के सामने बेसुध होकर बैठी हैं। वहीं कुछ दूरी पर एक और लाश पड़ी है। वहीं विनय के हरियाणा वाले घर पर मातम पसरा हुआ है। विनय के पिता अपने जवान बेटे की लाश लेने के लिए पहुंचे थे।
इसे भी पढ़ें: भारतीयों को जल्द पाकिस्तान छोड़ने की सलाह, पाकिस्तानियों के सभी वीजा रद्द, जल्द से जल्द भारत छोड़े
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 24 April 2025 at 17:20 IST