अपडेटेड 2 May 2025 at 12:50 IST
आंधी तूफान के बीच मंदिर में पाकिस्तानियों ने काटी रात, अटारी बॉर्डर पर गेट खुलने का आज भी इंतजार; PAK की शर्मनाक करतूत
अटारी बॉर्डर पर डिपोर्ट वाले काउंटर को पाकिस्तान ने आज भी बंद रखा है। पाकिस्तानी नागरिक स्वदेश लौटने के लिए बॉर्डर पर ही एक मंदिर में रात काटी।
- भारत
- 3 min read

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को 30 अप्रैल तक देश छोड़ने का आदेश दिया था। अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए पाकिस्तानी नागरिकों को डिपोर्ट किया जा रहा है। मगर अब पाकिस्तान अपने ही नागरिकों को लेने से इनकार कर रहा है। पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत की वजह से उसके नागिरकों को आंधी-तूफान के बीच मंदिर में रात काटनी पड़ी। शुक्रवार को भी बड़ी संख्या में PAK के नागरिक अटारी बॉर्डर पर गेट खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
अटारी बॉर्डर पर डिपोर्ट वाले काउंटर को पाकिस्तान ने गुरुवार से ही बंद कर दिया है। जिसके चलते पाकिस्तानी नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। देर रात भारी बारिश के बीच पाकिस्तानी नागरिकों ने बॉर्डर के पास एक मंदिर में शरण लिया और यहीं रात काटी। सुबह से एक बार फिर सभी अटारी-वाघा बॉर्डर पर लाइन में खड़ें हैं। BSF अपनी तरफ से एंट्री दे रहे हैं लेकिन पाकिस्तान की तरफ से गेट नहीं खोला जा रहा है। पाकिस्तानी अपने मुल्क लौटने के इंतजार में टकटकी लगाए गेट खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तानियों ने काटी रात
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत की वजह से बॉर्डर पर उसके एक नागरिक ने दम तोड़ दिया। गुरुवार को अटारी बॉर्डर पर एक 69 साल के व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी नागरिक को वापस उसके देश डिपोर्ट किया जा रहा था तभी उसे हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। वो लंबे समय से लाइन में खड़ा रहा मगर पाकिस्तान की तरफ से गेट नहीं खोला गया। मृतक की पहचान अब्दुल वहीद के रूप में हुई है। आज भी बड़ी संख्या में लोग बॉर्डर पर गेट खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
PAK ने इमीग्रेशन काउंटर बंद किया
इमीग्रेशन काउंटर ना खुलने के कारण अटारी बॉर्डर पर भारत की तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई है। हालांकि भारत सरकार ने पाकिस्तानियों को राहत देते हुए सही दस्तावेजों के साथ भारत आए लोगों को कुछ दिन की मोहलत और दे दी है। मगर पाकिस्तान अपने नागरिकों को वापस लेने से इनकार रहा है। कुल 224 भारतीय नागरिक और पाकिस्तानी नागरिक जिनके पास नो ऑब्लिगेशन टू रिटर्न टू इंडिया (NORI) वीजा था, अटारी सीमा पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (ICP) के माध्यम से भारत में प्रवेश कर गए। कुल 139 पाकिस्तानी नागरिक दूसरी तरफ गए।
Advertisement
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र की मोदी सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े एक्शन लिए हैं। इनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, इस्लामाबाद के साथ राजनयिक संबंधों को कम करना और अल्पकालिक वीजा पर आए सभी पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने का आदेश देना शामिल था।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 2 May 2025 at 12:15 IST