अपडेटेड 24 April 2025 at 08:47 IST
Pahalgam Attack: पाकिस्तान पर अब सैन्य एक्शन की तैयारी! केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, आगे की रणनीति पर होगा मंथन
केंद्र सरकार ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में होगी।
- भारत
- 2 min read

पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद से भारत पाकिस्तान पर चौतरफा हमले की तैयारी में है। भारत ने राजनीतिक, आर्थिक और कूटनीतिक रूप से आतंक को पनाह देने वाले पाकिस्तान को तोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक में पाकिस्तान की कमर तोड़ने के लिए कई बड़े फैसले लिए गए। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान पर अब सैन्य एक्शन की तैयारी चल रही है। आतंकी हमले को लेकर 24 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है.
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार आज, 24 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting) बुलाई है। यह बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में होगी। बैठक में हमले के बाद की स्थिति, सुरक्षा उपायों और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी, जिसमें तमाम दलों के नेता शामिल होंगे। वहीं कांग्रेस ने भी पार्टी कार्यसमिति की आपात बैठक बुलाई है। जिसमें शामिल होने के लिए राहुल गांधी अपना अमेरिका दौरा बीच में छोड़कर वापस भारत लौट आए हैं।
सर्वदलीय बैठक आज
मंगलवार को पहलगाम में आतंकियों ने बेगूनाह पर्यटकों अपना निशाना बनाया। इस हमले में 28 लोगों की मौत हो गई। इस आतंकी हमले के बा दिल्ली में सबसे बड़ी जवाबी कार्रवाई की तैयारी चल रही है। इस कड़ी में आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। जानकारी के मुताबिक, बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर तमाम दलों को घटना से जुड़ी जानकारी देंगे। कांग्रेस समेत कई अन्य विपक्षी दल इस बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ आगे की रणनीति पर चर्चा हो सकती है।
घाटी में बड़ा एक्शन
इधर जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। घाटी के अलग-अलग इलाकों से सुरक्षाबलों ने 1500 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। इन लोगों में ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) और आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे लोग हैं। दक्षिण कश्मीर में 250 से अधिक OGW को हिरासत में लिया है। इन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 24 April 2025 at 08:47 IST