अपडेटेड 24 October 2025 at 11:38 IST

Piyush Pandey: 'अबकी बार मोदी सरकार' का नारा लिखने वाले पीयूष पांडे का निधन, 70 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Piyush Pandey Passes Away: पद्मश्री पीयूष पांडे ने 70 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्हें 'अबकी बार मोदी सरकार' जैसा नारा लिखने के लिए जाना जाता है।

Follow : Google News Icon  
Piyush Pandey Dies At 70
Piyush Pandey Dies At 70 | Image: IANS
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

Piyush Pandey Passes Away: विज्ञापन की दुनिया में एक बड़ा नाम पीयूष पांडे का गुरुवार को निधन हो गया। पद्मश्री पीयूष पांडे ने 70 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्हें 'अबकी बार मोदी सरकार' जैसा नारा लिखने के लिए जाना जाता है।

‘भारतीय एडवरटाइजिंग की आत्मा’ कहे जाने वाले पीयूष पांडे की मौत को लेकर अभी तक असल कारण सामने नहीं आया है लेकिन खबरों की माने तो, वो पिछले कुछ समय से एक गंभीर संक्रमण से जूझ रहे थे। आज मुंबई में पीयूष पांडे का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

पद्मश्री पीयूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन

1955 में जयपुर में जन्मे पीयूष पांडे ने करीब चार दशकों तक विज्ञापन कंपनी ओगिल्वी इंडिया में काम किया था। वो 1982 में इस कंपनी से जुड़े थे और आगे जाकर उसके बोर्ड में भी नॉमिनेट हुए। बाद में उन्हें अपने योगदान के लिए 2016 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से भी नवाजा गया था। उन्हें 2024 में LIA लीजेंड अवॉर्ड भी मिल चुका है।

अब पूरी दुनिया इस एड जीनियस को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रही है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी एक्स हैंडल पर पीयूष पांडे के निधन पर शोक जताते हुए लिखा- पद्मश्री पीयूष पांडे के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा कि पीयूष पांडे ने विज्ञापन जगत में अपने शानदार टैलेंट से स्टोरीटेलिंग को एक नई परिभाषा दी। गोयल ने लिखा कि वो पांडे संग अपनी मुलाकातों को हमेशा संजोकर रखेंगे। उनके मुताबिक, वे अपने पीछे एक खाली जगह छोड़ गए हैं जिसे भरना मुश्किल होगा। 

पीयूष पांडे ने कैडबरी, फेविकोल के लिए बनाए एड 

पीयूष पांडे ने सनलाइट डिटर्जेंट के लिए अपना पहला विज्ञापन लिखा था। फिर वो छह साल बाद कंपनी के क्रिएटिव विभाग में शामिल हो गए और फेविकोल, कैडबरी, एशियन पेंट्स, लूना मोपेड, फॉर्च्यून ऑयल और कई अन्य ब्रांडों के लिए आइकॉनिक एड बनाए। उन्होंने बाद में एक्टिंग में भी कदम रखा। वो 2013 में जॉन अब्राहम की फिल्म "मद्रास कैफे" और मैजिक पेंसिल प्रोजेक्ट वीडियोज में दिखाई दिए थे। इसके अलावा, उन्होंने "मिले सुर मेरा तुम्हारा" गाने के भी बोल लिखे थे।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Delhi में घुट रहा लोगों का दम, AQI 400 पार, सरकार 29 अक्टूबर को कराएगी कृत्रिम बारिश, ऐसे होगी Artificial Rain

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 24 October 2025 at 11:37 IST