अपडेटेड 16 December 2025 at 15:55 IST

Parliament Winter Session: लोकसभा में 'VB-G RAM G' बिल पेश, विपक्ष का जोरदार हंगामा, प्रियंका गांधी बोलीं- मुझे नाम बदलने की सनक...

Lok Sabha: लोकसभा में सरकार की ओर से पेश किए गए 'VB-जी राम जी' बिल के विपक्ष विरोध में आया है। बिल के जरिए सरकार मनरेगा की जगह नया कानून लाने की तैयारी में हैं। इसमें 125 दिन रोजगार की गारंटी होगी, जबकि मनरेगा में 100 दिन रोजगार की गारंटी होती थी।

Follow : Google News Icon  
Priyanka Gandhi Vadra in Lok Sabha
Priyanka Gandhi Vadra in Lok Sabha | Image: Youtube- Sansad TV

Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र जारी है। आज, 16 दिसंबर को लोकसभा में 'VB-G RAM G' नाम का एक बिल पेश किया गया, जिस पर हंगामा शुरू हो गया है। सरकार इस बिल के जरिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (MGNREGA) की जगह नया कानून लाने की तैयारी में हैं। बिल पेश होते ही विपक्ष इसके विरोध में उतर आया है। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने बिल पर सवाल उठाते हुए पूछा कि बेवजह वो ऐसा क्यों कर रहे हैं। मुझे नाम बदलने की सनक समझ नहीं आती।

संसद में पेश किए गए इस बिल 'VB G RAM G'  की फुल फॉर्म- विकसित भारत गारंटर फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण है। इसमें 125 दिन रोजगार की गारंटी होगी, जबकि मनरेगा में 100 दिन रोजगार की गारंटी होती थी। इसके अलावा बिल में में राज्यों की भी हिस्सेदारी तय की जा रही है। मनरेगा में केवल केंद्र की ही हिस्सेदारी होती थी।

विपक्ष ने किया प्रदर्शन

विपक्षी पार्टियां इस बिल का विरोध कर रही हैं। विपक्षी सांसदों ने MGNREGA का नाम बदलने के मुद्दे पर संसद में मकर द्वार के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

ग्राम पंचायत का अधिकार छीना जा रहा है- प्रियंका गांधी

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस पर कहा, "मुझे नाम बदलने की यह सनक समझ नहीं आती। इसमें खर्चा बहुत होता है इसलिए मुझे समझ नहीं आता कि वे बेवजह ऐसा क्यों कर रहे हैं। MGNREGA ने गरीब लोगों को 100 दिन के रोजगार का अधिकार दिया था, यह बिल उस अधिकार को कमजोर करेगा। उन्होंने दिनों की संख्या तो बढ़ा दी है लेकिन मजदूरी नहीं बढ़ाई है। पहले ग्राम पंचायत तय करती थी कि MGNREGA का काम कहां और किस तरह का होगा, लेकिन यह बिल कहता है कि केंद्र सरकार तय करेगी कि फंड कहां और कब देना है, इसलिए ग्राम पंचायत का अधिकार छीना जा रहा है। हमें यह बिल हर तरह से गलत लगता है।"

Advertisement

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "महात्मा गांधी से इतनी नफरत क्यों? गांधी हमारे सम्प्रभुता, हमारे संस्कार, हमारे जीवन, हमारे आचरण, चिंतन, चरित्र में हैं, पूरा विश्व गांधी को अपना आइकन मानता है, वे हमारे राष्ट्रपिता हैं... भगवान राम, भगवान कृष्ण को कौन नहीं मानता लेकिन इतने बड़े महान व्यक्ति के विचारों को खत्म करने की जो आपकी प्रवृत्ति है इसका हम विरोध करते हैं।"

BJP सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "जिन लोगों ने राम के भक्तों पर गोली चलाई थी वे आज राम की बात कर रहे हैं, गांधी जी की बात कर रहे थे। गांधी जी कभी परिवारवाद की बात करते थे क्या?"

Advertisement

कांग्रेस ने मनरेगा को सिर्फ कागजी योजना बनाकर रखा- तरुण चुघ

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने इस बिल पर कहा, "कांग्रेस शासन में मनरेगा को सिर्फ कागजी योजना बनाकर रखा। प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने इसे जमीन पर असरदार बनाया है। अब विकसित भारत–रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन विधेयक 2025 के जरिए रोजगार को सिर्फ मजदूरी तक सीमित नहीं बल्कि आजीविका, कौशल और आत्मनिर्भर भारत को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है।"

यह भी पढ़ें: CM नीतीश के हिजाब खींचने वाले वायरल वीडियो पर सियासत शुरू, मंत्री ने बताया कारण तो सपा सांसद इकरा हसन बोलीं- बहुत अफसोस की बात है कि…

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 16 December 2025 at 15:55 IST