अपडेटेड 16 December 2025 at 15:11 IST
CM नीतीश के हिजाब खींचने वाले वायरल वीडियो पर सियासत शुरू, मंत्री ने बताया कारण तो सपा सांसद इकरा हसन बोलीं- बहुत अफसोस की बात है कि...
समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक मुस्लिम महिला का हिजाब हटाने की कोशिश करने वाले वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई भी करण हो यह स्वीकार्य नहीं है।
- भारत
- 4 min read

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक महिला डॉक्टर के चेहरे से हिजाब खींचने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सार्वजनिक मंच पर CM नीतीश के इस व्यवहार को लेकर विपक्ष हमलावर है। विपक्ष मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति पर सवाल खड़े कर रही है। वहींं, JDU के मंत्री नीतीश का बचाव करते नजर आ रहे हैं। अब सपा सांसद इकरा हसन ने पूरे विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कोई भी करण हो यह स्वीकार्य नहीं है।
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने नीतीश कुमार का एक वीडियो X पर शेयर किया है। वीडियो पटना के कार्यक्रम का है, जहां आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा था। जब एक महिला मुस्लिम डॉक्टर को नियुक्ति पत्र देने की बारी आई, तो नीतीश कुमार ने उसकी पहचान की पुष्टि के लिए हिजाब हटाने को कहा। वीडियो फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि नीतीश ने खुद ही महिला के चेहरे से हिजाब को हटाने की कोशिश की। वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है।
कोई भी करण हो यह स्वीकार्य नहीं-इकरा हसन
समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक मुस्लिम महिला का हिजाब हटाने की कोशिश करने वाले वायरल वीडियो पर कहा, "बहुत अफसोस की बात है कि प्रदेश के सबसे बड़े पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा ऐसी हरकत हुई... उनके स्वास्थ्य को लेकर भी हम बहुत चिंतित हैं। मुझे लगता है कि इतनी गरिमा के पद पर अब चाहे स्वास्थ्य कारणों से हो या कोई भी करण हो यह स्वीकार्य नहीं है।"
मुख्यमंत्री को यह शोभा नहीं देता-डिंपल यादव
वहीं, सपा सांसद डिंपल यादव ने नीतीश कुमार के एक मुस्लिम महिला का हिजाब हटाने की कोशिश करने वाले वायरल वीडियो पर कहा, "मेरा मानना है कि जिस तरह से बिहार के मुख्यमंत्री को नकाब हटाते हुए देखा गया, ऐसा करना किसी मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता।"
Advertisement
नीतीश के मंत्री ने बचाव में क्या कहा?
वहीं, बिहार सरकार के मंत्री मोहम्मद जमा खान ने नीतीश कुमार का बचाव करते हुए कहा, यह दुख की बात है कि आज के नेताओं का स्तर इतना गिर गया है कि उन्हें समझ नहीं आता कि वे क्या कह रहे हैं। जिस नेता(नीतीश कुमार) के बारे में वे बात कर रहे हैं, उन्होंने बिहार में सभी जातियों, धर्मों और वर्गों के लोगों का सम्मान किया है और उनके लिए काम किया है। सब लोग उनके व्यवहार को जानते हैं। जब कोई ऐसे नेता पर उंगली उठाता है तो दुख होता है। वह सबका सम्मान करते हैं और सबसे प्यार करते हैं। ऐसी बातें नहीं होनी चाहिए।
जमा खान ने आगे कहा, वे किसी को यह महसूस नहीं कराते कि वह बिहार के मुख्यमंत्री हैं। वे उन्हें महसूस कराते हैं कि वह उनके अभिभावक हैं। कल की जो बात लोग कर रहे हैं, वह उनकी बेटी जैसी लड़की है। यह स्नेह का भाव है। कुछ चीजें दुलार में कर देते हैं। नीतीश कुमार बिहार में रहने वाले सभी जातियों और धर्मों के लोगों से प्यार करते हैं और अल्पसंख्यक समुदाय का बहुत सम्मान करते हैं।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 16 December 2025 at 15:11 IST