अपडेटेड 7 May 2025 at 20:17 IST
Operation Sindoor: 'अभी तो ऑपरेशन सिंदूर हुआ है, जब मंगलसूत्र होगा...',सेना के पराक्रम पर पूरे देश को गर्व- बाबा बागेश्वर
Operation Sindoor: पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले का जबरदस्त जवाब देने हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया।
- भारत
- 2 min read
Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले का जबरदस्त जवाब देने हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया। भारतीय जवानों ने हमले को इतनी सटीक तरीके से अंजाम दिया पिन पॉइंट करते आतंक के अड्डों को नेस्तनाबूद कर दिया। सेना ने 9 जगहों पर टार्गेटेड अकैट करके 100 से ज्यादा आतंकियों को मौत के उतार दिया।
भारतीय सेना के पराक्रम पर पूरा देश गर्व कर रहा है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर कहा कि हमें भारतीय सेना पर गर्व है और विश्वास है कि जहां भी आतंक को पोषण मिल रहा है हमारी सेना इसका खात्मा करेगी। अपने अस्त्र-शस्त्र का सही प्रयोग करते हुए आज हमारी सेनाओं ने पाकिस्तान के अंदर आतंक के को पालने वाले मौत के सपेरों को मौत के घाट उतार दिया, खत्म कर दिया।
यह ऑपरेशन सिंदूर है जब ऑपरेशन मंगलसूत्र होगा तब क्या होगा- बाबा बागेश्वर
बाबा बागेश्वर ने कहा कि पहलगाम में जिन 26 निर्दोष लोगों को आतंकवादियों ने मौत के घाट उतारा था, हमारी माता-बहनों का सिंदूर उझाड़ा था, उस सिंदूर का बदला आज हमारी सेनाओ ने 'ऑपरेशन सिंदूर' करके लिया है। अभी तो यह ऑपरेशन सिंदूर है जब ऑपरेशन मंगलसूत्र होगा तब क्या होगा। हमें गर्व है कि इस ऑपरेशन में हमारी शेरनियां हमारी बेटियां प्रतिनिधित्व कर रही थीं। एक मिसाइल उन पर भी दाग देनी चाहिए जो ऑपरेशन और हमारी सेना पर सवाल उठा रहे हैं।
Advertisement
ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम हमले का बदला
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने PoK और पाकिस्तान में करीब 9 जगहों पर आतंकी ठिकानों मुरीदके, भावलपुर, मुजफ्फराबाद में दो निशाने, गुलपुर,भुमर, चकमरू, कोटली, सियालकोट के पास एक शिविर को निशाना बनाया है। आॉपरेशन सफल होने का बाद भारतीय सेना ने ट्वीट कर लिखा, “इंसाफ हो गया। जय हिंद भारत अमर रहे।
Advertisement
जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने तबाह
भारत के इस ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा (LeT), जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों के मुख्यालय को तबाह कर दिया गया। लश्कर का गढ़ 'मरकज ए तैयबा', जहां 26/11 का आतंकी अजमल कसाब ट्रेनिंग ले चुका था, अब मलबे में तब्दील हो चुका है। जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय ‘मस्जिद जश-शुभानअल्लाह’ भी पूरी तरह से बर्बाद कर दिया गया है। इसके अलावा हिजबुल के कई ट्रेनिंग कैम्प भी निशाने पर रहे।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 7 May 2025 at 20:12 IST