अपडेटेड 7 May 2025 at 14:42 IST

भारत ने कर दिखाया, बदल गए नेहा सिंह राठौर के सुर; पाकिस्तान पर स्ट्राइक के बाद बोलीं- आपसी असहमतियां अपनी जगह, लेकिन...

पाकिस्तान में आतंकवादियों पर भारत की स्ट्राइक के बाद नेहा सिंह राठौर का बयान आया। कुछ समय पहले पहलगाम के मसले पर वो अपने एक वीडियो को लेकर ना सिर्फ ट्रोल हुईं।

Follow : Google News Icon  
Neha Singh Rathore
Neha Singh Rathore | Image: @nehafolksinger/X

Neha Singh Rathore: भारत ने फिर कर दिखाया है कि आतंकवाद को सहन नहीं किया जाएगा, गोलियों का जवाब गोलियों से मिलेगा और जरूरत पड़ने पर मिसाइलों से आशियाने उड़ा दिए जाएंगे। पहलगाम में आतंकियों ने कायराना हरकत करते हुए 26 लोगों को मारा था। हिंदू धर्म की पहचान पूछकर लोगों को गोलियां मारी गई थीं। अब भारत ने आतंकवादियों को धर्म भी बता दिया है और 26 मौतों के बदले सैकड़ों को जहन्नम में पहुंचा दिया है। भारतीय सेना के इस पराक्रम और शौर्य के बाद देश के भीतर लगातार सरकार से एक्शन को लेकर सवाल पूछने वालों के सुर भी अब बदल चुके हैं। ऐसे लोगों में नेहा सिंह राठौर भी शामिल हैं।

पाकिस्तान में आतंकवादियों पर भारत की स्ट्राइक के बाद नेहा सिंह राठौर का बयान आया है। कुछ समय पहले पहलगाम के मसले पर वो अपने एक वीडियो को लेकर ना सिर्फ ट्रोल हुईं, बल्कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की गई थी। फिलहाल नेहा सिंह राठौर 'X' पर पोस्ट करके कह रही हैं कि 'एक चुटकी सिंदूर की ताकत देख ली आतंकवादियों..!'

नेहा सिंह राठौर ने और क्या कहा?

इसके अलावा भी नेता सिंह राठौर ने पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा- 'आपसी असहमतियां अपनी जगह हैं, लेकिन बाहर के दुश्मनों के लिए हम सब एक हैं। भारत के दुश्मन ये बात बिल्कुल न भूलें कि जरूरत पड़ने पर इस देश का हर नागरिक देश के लिए जान देने और जान लेने के लिए तैयार रहेगा।'

भारत ने आतंकियों के 9 ठिकाने उड़ाए

भारत ने बुधवार तड़के करीब 1 बजे पाकिस्तान के भीतर छिपे आतंकवादियों पर प्रहार किया। मिसाइलों के जरिए आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया गया। हमलों में अब तक 100 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। इस ऑपरेशन को भारत सरकार ने 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया। इसको पहलगाम की घटना से जोड़ा गया, क्योंकि आतंकियों ने वहां हिंदू पुरुषों को गोली मारी थी, जबकि महिलाओं को जिंदा छोड़ा था।

Advertisement

भारतीय सेना और वायुसेना ने देर रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला किया। ये ऐसे चिन्हित स्थान हैं, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें निर्देशित किया गया। कुल 9 ठिकानों को ध्वस्त किया गया, जो लश्कर, जैश जैसे आतंकी संगठनों के प्रमुख ठिकाने थे।

यह भी पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 के एयर स्ट्राइक से कितना अलग है ऑपरेशन सिंदूर?

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 7 May 2025 at 14:42 IST