अपडेटेड 12 May 2025 at 00:46 IST
ऑपरेशन सिंदूर से कैसे तबाह हो गया पाकिस्तान; 4 दिन के भीतर बर्बादी की पूरी कहानी
भारत ने सिर्फ 96 घंटे में ही पाकिस्तान को झकझोर दिया और जब पाकिस्तान ने अमेरिका और भारत दोनों से रहम की गुहार लगाई, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीजफायर की सहमति दी। हालांकि तब तक ऑपरेशन सिंदूर ने सिर्फ पाकिस्तान की सेना को ही नहीं, बल्कि उसकी आतंकवादी संरचनाओं और अर्थव्यवस्था को भी भारी चोट पहुंचाई।
- भारत
- 3 min read

India Pakistan: भारत के 4 दिनों तक चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' ने पाकिस्तान की सैन्य और आर्थिक रीढ़ तोड़ दी है। ये ऑपरेशन इतना प्रभावशाली रहा कि पाकिस्तान को भारी जान-माल का नुकसान झेलना पड़ा और उसके पास युद्ध जारी रखने के संसाधन तक नहीं बचे। इसके साथ भारत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो न सिर्फ अपनी रक्षा में सक्षम है, बल्कि आक्रामक रणनीति में भी विश्वस्तरीय ताकत बन चुका है।
पिछले दिनों के घटनाक्रम में इतना स्पष्ट था कि भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक और ग्राउंड ऑपरेशन ने पाकिस्तान को चारों तरफ से घेर लिया। भारत ने सिर्फ 96 घंटे में ही पाकिस्तान को झकझोर दिया और जब पाकिस्तान ने अमेरिका और भारत दोनों से रहम की गुहार लगाई, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीजफायर की सहमति दी। हालांकि तब तक ऑपरेशन सिंदूर ने सिर्फ पाकिस्तान की सेना को ही नहीं, बल्कि उसकी आतंकवादी संरचनाओं और अर्थव्यवस्था को भी भारी चोट पहुंचाई।
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर पड़ा बड़ा असर
ऑपरेशन सिंदूर का सबसे बड़ा असर पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर पड़ा है। कराची स्टॉक एक्सचेंज तीन दिन खुलने के बावजूद बुरी तरह गिर गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कराची स्टॉक एक्सचेंज में लगभग 6400 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। निवेशकों के करीब 2.85 अरब डॉलर (लगभग 80,000 करोड़ पाकिस्तानी रुपये) डूब गए। इसके अलावा पाकिस्तान की करेंसी पर भी दबाव बढ़ा और महंगाई दर तेजी से ऊपर गई।
10 मई की रात बना पाकिस्तान के लिए काल
भारतीय वायुसेना ने 10 मई की रात पाकिस्तानी वायुसेना के अहम एयरबेसों को निशाना बनाया। इनमें रफीकी एयरबेस, रहीमयार खान एयरबेस, नूरखान एयरबेस और मुरीद एयरबेस शामिल थे। भारत ने पाकिस्तान के कई बड़े शहरों में एयरस्ट्राइक की। सियालकोट, रावलपिंडी, कराची, लाहौर और इस्लामाबाद तक भारत ने पाकिस्तान को जवाब दिया। भारत के हमलों के आगे पाकिस्तानी सेना पूरी तरह टूटती दिखी और उसके एयर डिफेंस सिस्टम बिल्कुल फेल हो गए। पाकिस्तान भारतीय एयरस्ट्राइक को रोक नहीं पाया। इधर, पाकिस्तान की ओर से फतेह-2 मिसाइल से हमला करने की कोशिश भी नाकाम रही।
Advertisement
ऑपरेशन सिंदूर की सबसे बड़ी कामयाबी
ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ढांचों को निशाना बनाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मसूद अजहर का पूरा परिवार मारा गया, जिसमें उसके 14 रिश्तेदार शामिल थे। लश्कर और जैश के टॉप कमांडर्स मारे गए। अबू जुंदाल (लश्कर ए तैयबा), अबू अकाशा (लश्कर), हाफिज मुहम्मद जमील (जैश, मसूद अजहर का बहनोई), मोहम्मद यूसुफ अजहर (मसूद अजहर का साला) और मोहम्मद हसन खान (जैश के ऑपरेशनल कमांडर) जैसे खूंखार आतंकवादियों को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए ढेर कर दिया। बहरहाल, पाकिस्तान को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से उसकी औकात याद दिला दी है।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 12 May 2025 at 00:46 IST