अपडेटेड 19 June 2025 at 07:48 IST
ऑपरेशन सिंधु: हमने मिसाइलों को गुजरते देखा और रात..., ईरान से 110 भारतीय बच्चों का पहला जत्था पहुंचा दिल्ली,बताया कैसे हैं हालात
ईरान और इजरायल के बीच जारी सैन्य संघर्ष के बीच भारत के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। युद्धग्रस्त ईरान से 110 भारतीय छात्रों का पहला दल सुरक्षित स्वदेश लौट आया है।
- भारत
- 4 min read

इजराइल और ईरान के बीच जारी संघर्ष ने अब और भीषण रूप ले लिया है। सभी देश ने अपने-अपने नागरिकों को जल्द से जल्द ईरान छोड़ने को कह रहे हैं। इस बीच भारत के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। ऑपरेशन सिंधु के तहत 110 भारतीय छात्रों का पहला जत्था सही सलामत दिल्ली लाया गया। गुरुवार दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान की लैडिंग के बाद छात्रों ने राहत की सांस ली है। छात्रों ने ईरान के ताजा हालत के बारे में भी बताया।
युद्धग्रस्त ईरान से 110 भारतीय छात्रों का पहला दल सुरक्षित स्वदेश लौट आया है। सही सलामत दिल्ली पहुंचे भारतीय छात्रों ने सरकार का आभार जताया है। वहीं, बच्चों की घर वापसी के बाद इनके माता-पिता काफी खुश नजर आए। दिल्ली पहुंचने पर छात्रों के चेहरों पर खुशी नजर आ रही थी। छात्रों ने बताया कि ईरान में स्थिति भयावह होती जा रही थी। बम धमाकों की आवाजे, कर्फ्यू और आपातकालीन हालात ने सभी को डरा दिया था।
हमने मिसाइलों को गुजरते देखा-छात्र
ईरान से रेस्क्यू किए गए छात्र यासिर गफ्फार ने बताया, हमने मिसाइलों को गुजरते देखा और रात में तेज आवाजें सुनीं। मैं भारत पहुंचकर खुश हूं। मैंने अपने सपनों को नहीं खोया है। जब हालात ठीक हो जाएंगे तब हम फिर से ईरान जाएंगे।
भारतीय दूतावास का रेस्क्यू जारी
स्वदेश वापसी पर भारतीय छात्रा गजल ने बताया, हमें बहुत खुशी है कि हम वापस आए हैं। भारतीय दूतावास ने हमें बहुत अच्छे से रेस्क्यू किया। हम उनके बहुत आभारी हैं। वहीं, ईरान से भारत पहुंची मरियम रोज ने बताया, भारतीय दूतावास ने हमारे लिए सब कुछ तैयार रखा था। हमें ज्यादा समस्या नहीं हुई। हम तीन दिन से सफर कर रहे हैं इसलिए थक गए हैं।
Advertisement
हालात रोज खराब होते जा रहे हैं-ईरान से लौटा छात्र
ईरान से भारत पहुंचे एक छात्र ने बताया, वहां के हालात रोज खराब होते जा रहे हैं। खासकर तेहरान में स्थिति बहुत खराब है। वहां से सभी भारतीय छात्रों को निकाला जा रहा है। भारतीय अधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं। सभी छात्रों को निकाला जा रहा है और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है।
भारत सरकार ने बहुत अच्छा काम किया
ईरान से सुरक्षिक वापस लौटी एक छात्र की मां ने कहा, मुझे बहुत खुशी है कि मेरी बेटी आ गई। मैं चाहती हूं कि सभी के बच्चे वापस आएं। भारत सरकार ने बहुत अच्छा किया। बच्चों को कहीं कोई परेशानी नहीं हुई। विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि बाकी भारतीयों को भी जल्द सुरक्षित निकाला जाएगा। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि वे दूतावास के संपर्क में रहें और आधिकारिक निर्देशों का पालन करें।
Advertisement
सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, ईरान में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं और युद्ध क्षेत्र में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। जिन छात्रों को निकाला गया है, वे मुख्य रूप से मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में अध्ययन कर रहे थे।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 19 June 2025 at 07:30 IST