अपडेटेड 15 November 2024 at 15:27 IST

समंदर के अंदर बड़ा ऑपरेशन, पकड़ी गई ड्रग्स की बहुत बड़ी खेप; 8 विदेशी नागरिक गिरफ्तार

NCB, नौसेना और ATS गुजरात पुलिस की ओर से चलाए गए संयुक्त अभियान में भारतीय जलक्षेत्र पोरबंदर के समंदर में लगभग 700 किलोग्राम मेथ की एक बड़ी खेप को पकड़ा गया।

Follow : Google News Icon  
8 foreign nationals arrested with Drugs by NCB-Navy and Gujarat ATS
ड्रग्स के साथ 8 विदेशी नागरिक गिरफ्तार किए गए। | Image: R Bharat

Operation Sagar Manthan: ड्रग्स के खिलाफ ऑपरेशन सागर मंथन के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), नौसेना और गुजरात एटीएस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में बीच समुद्र से बहुत बड़ी मात्रा में ड्रग्स के साथ 8 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

नरेंद्र मोदी सरकार के ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत ऑपरेशन चलाया गया था। इसमें नेवी के अलावा गुजरात ATS और NCB शामिल रही। एनसीबी को जानकारी मिली थी समुद्र के रास्ते भारतीय सीमा में एक शिप एंटर करेगा, जिसमें बड़ी मात्रा में ड्रग्स हो सकता है। बिना AIS इंस्टालेशन के एंट्री करेगा ऐसे इनपुट्स मिले। इस जानकारी के बाद ऑपरेशन सागर मंथन चलाया गया और वेसल की पहचान की गई। जानकारी मिली थी कि ईरानी बोट से ड्रग्स लाई जा रही थी। IMBL की रडार में आने से ड्रग्स पकड़ी गई थी।

700 किलोग्राम मेथ की खेप पकड़ी गई

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, इस हफ्ते NCB, नौसेना और ATS गुजरात पुलिस की ओर से चलाए गए संयुक्त अभियान में भारतीय जलक्षेत्र पोरबंदर के समंदर में लगभग 700 किलोग्राम मेथ की एक बड़ी खेप को पकड़ा गया। इस अभियान के दौरान 8 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है, जो ईरानी होने का दावा करते हैं।

ड्रग्स तस्करी को रोकने के लिए ऑपरेशन सागर मंथन

समुद्र के रास्ते ड्रग्स तस्करी को रोकने के लिए ऑपरेशन सागर मंथन शुरू किया गया था। ऑपरेशन सागर मंथन को इस साल शुरुआत में लॉन्च किया गया था, जिसमें एनसीबी ऑपरेशन ब्रांच के ऑफिसर्स, नेवी के इंटेलिजेंस विंग के ऑफिसर्स और इंडियन कोस्ट गार्ड और गुजरात एटीएस को शामिल किया गया था। 2047 में भारत के नशा मुक्त अभियान के तहत ये भारत की सीमा में समुद्र के भीतर ये ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। ड्रग ट्रैफिकिंग के मामलों के लिए भारत सरकार ने हाल में 111 पोस्ट एनसीबी में बनाए हैं, जिसमें 5 एसपी लेवल पोस्ट ऐड किए गए हैं। इससे पहले 425 पोस्ट पिछले दो साल में बनाए गए थे।

Advertisement

अभी तक 3400 अलग-अलग तरह के नारकोटिक्स ड्रग्स सीज

अभी तक इस ऑपेरेशन सागर मंथन में टोटल 3400 अलग-अलग तरह के नारकोटिक्स ड्रग्स सीज किए गए हैं। अभी तक टोटल 11 ईरानी नेशनल और 14 पाकिस्तानी नेशनल को गिरफ्तार किया जा चुका हैं, जो फिलहाल जेल में हैं।

यह भी पढ़ें: मोस्ट वांटेड ​​अर्श डल्ला से हाइटेक हथियार बरामद, आईएसआई भेज रही मदद

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 15 November 2024 at 15:27 IST