अपडेटेड 14 November 2024 at 16:07 IST

भारत के मोस्ट वांटेड ​​अर्श डल्ला से हाइटेक हथियार बरामद, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI भेज रही मदद

अर्श डल्ला के पास से कनाडा पुलिस ने कई हाइटेक हथियार बरामद किए हैं। सूत्रों के मुताबिक आतंकी डल्ला को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI हथियार भेज रही है।

Follow : Google News Icon  
India most wanted terrorist Arsh Dalla
भारत के मोस्ट वांटेड ​​अर्श डल्ला से हाइटेक हथियार बरामद | Image: Republic

Khalistani Terrorist Arsh Dalla: NIA का मोस्ट वांटेड, भारत द्वारा आतंकवादी घोषित खालिस्तानी आतंकी और खालिस्तान टाइगर फोर्स की कमान संभाल रहा अर्शदीप सिंह गिल उर्फ ​​अर्श डल्ला पर बड़ा खुलासा हुआ है। भारतीय खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से खबर है कि अर्श डल्ला के पास से कनाडा पुलिस ने कई हाइटेक हथियार बरामद किए हैं। सूत्रों के मुताबिक आतंकी डल्ला को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI हथियार भेज रही है।

खालिस्तानी आतंकी ​​अर्श डल्ला को गोलीबारी की एक घटना के संबंध में कनाडा के ओंटारियो प्रांत में गिरफ्तार किया है। कनाडा में 28 अक्टूबर की रात को अर्श डल्ला को दाहिने हाथ में गोली लगी थी। गोलीबारी की यह घटना उस वक्त हुई थी जब अर्श डल्ला और उसका एक साथी गुरजंत सिंह कार में सवार होकर मिल्टन इलाके से गुजर रहे थे। तभी उसकी कार में रखे हथियार से एक्सिडेंटल फायर हो जाता है और वो घायल हो जाता है।

प्रतिबंधित हथियार और कारतूस बरामद

कार में गोली लगने के बाद आतंकी अर्श डल्ला और उसका साथी इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल प्रशासन गन शॉट से इंजरी की जानकारी पुलिस को दी। डल्ला ने पुलिस को बताया कि उस पर एक कार में आए हमलावरों ने हमला किया है। पुलिस ने अर्श डल्ला से बात करने के बाद उसकी गाड़ी की तलाशी ली और घटना के बाद गाड़ी का रूट चेक किया। जांच में पुलिस एक घर के गैराज में पहुंची जहां कई प्रतिबंधित हथियार और कारतूस बरामद किए गए। जांच में पता चला कि ये हथियार अर्श डल्ला के हैं।

आज जमानत पर सुनवाई

अर्श डल्ला प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) से जुड़ा हुआ है और पिछले साल जून में मारे गए आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की ओर से आतंकी मॉड्यूल चलाता था। NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल अर्शदीप डल्ला की जमानत पर आज भारतीय समय के अनुसार रात 9:30 से 10:30 बजे के बीच कनाडा के मिल्टन कोर्ट में सुनवाई होनी है। पुलिस डल्ला को कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंस से पेश करेगी। कनाडा पुलिस ने उसे गुरगंत सिंह के साथ फायरिंग के मामले में गिरफ्तार किया है। दोनों को कनाडा की मिल्टन कोर्ट में 28 अक्टूबर को पेश किया गया था, जिसके बाद अगली तारीख आज की है।

Advertisement

हैल्टन क्षेत्रीय पुलिस सेवा (एचआरपीएस) ने एक बयान में 29 अक्टूबर को कहा था कि उसने एक जांच के बाद, दो लोगों को गोलीबारी के आरोप में गिरफ्तार किया था। दोनों लोग एक अस्पताल गए थे और उनमें से एक गोली से जख्मी था, जिसे बाद में छुट्टी दे दी गई। उनकी पहचान का खुलासा नहीं किया और कहा कि दोनों आरोपियों को जमानत संबंधी सुनवाई तक हिरासत में रखा गया है। हाल में विदेश मंत्रालय ने अर्श डल्ला का नाम उन खालिस्तानी आतंकवादियों में शामिल किया था जिनके प्रत्यर्पण के लिए कनाडा से अनुरोध किया गया है। हैल्टन पुलिस ने कहा कि वह मिल्टन में गोलीबारी की घटना की सक्रियता से जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: कभी कांग्रेस विधायक थे नरेश मीणा, SDM थप्पड़ कांड से सुलगा टोंक तो अशोक गहलोत की आई पहली प्रतिक्रिया

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 14 November 2024 at 16:07 IST