अपडेटेड 3 August 2025 at 10:38 IST
Operation Akhal: जम्मू-कश्मीर में इस साल का सबसे बड़ा एक्शन! तीसरे दिन भी 'ऑपरेशन अखल' जारी, 3 और आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर को आतंक से मुक्त करने के लिए सेना का अबतक का सबसे बड़ा अभियान ऑपरेशन अखल तीन दिनों से जारी है। रविवार को तीन आतंकियों को सेना ने ढेर कर दिया, जबकि एक जवान घायल हो गए। अबतक कुल 5 आतंकवादियों की मौत।
- भारत
- 2 min read

Kulgam Encounter Update: जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ भारतीय सेना का ऑपरेशन जारी है। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सेना का ऑपरेशन अखल तीन दिनों से जारी है। ऑपरेशन अखल के लगातार तीसरे दिन रविवार को दो आतंकवादी ढेर हो गए। वहीं भारतीय सेना के एक जवान भी घायल हो गए। यह एंटी-टेरर ऑपरेशन इस साल जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़े अभियानों में से एक है।
सेना के इस ऑपरेशन में अबतक 5 आतंकवादी ढेर हो चुके हैं। दरअसल, रविवार को सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया। इससे पहले शनिवार को सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया था।
शुक्रवार को शुरू हुआ ऑपरेशन
सेना के अधिकारियों की ओर से साझा जानकारी के अनुसार अखल के घने जंगल वाले इलाके में, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, रात भर भारी गोलीबारी और विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। यह अभियान भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के साथ मिलकर संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है। आतंकवादियों का पता लगाने और उनसे निपटने में सहायता के लिए एडवांस निगरानी प्रणाली और विशिष्ट अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां भी तैनात की गई। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और 15वीं कोर के कमांडर सहित वरिष्ठ अधिकारी ग्राउंड लेवल पर स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं।
लश्कर से है आतंकवादियों का कनेक्शन
अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादी द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) से जुड़े थे, जिसे प्रतिबंधित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का यूनिट माना जाता है। बता दें, TRF ने ही पहले पहलगाम आतंकवादी हमले की ज़िम्मेदारी ली थी, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे।
Advertisement
मारे गए एक आतंकी की हुई पहचान
शनिवार को मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान पुलवामा जिले के राजपोरा निवासी हारिस नज़ीर डार के रूप में हुई है। शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने अकाल के जंगलों में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। इलाके में छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। रात भर अभियान रोक दिया गया। शनिवार सुबह फिर से मुठभेड़ शुरू हुई और दोपहर तक तीन आतंकवादी मारे गए। घेराबंदी कड़ी कर दी गई और अतिरिक्त बल तैनात किया गया। फिर रविवार को दो और आतंकवादी मारे गए। जारी गोलीबारी में एक सैनिक घायल हो गए। रात भर रुक-रुक कर गोलीबारी और विस्फोट होते रहे।
इसे भी पढ़ें: Weather Update: Delhi-NCR में वीकेंड मजेदार, अगले कितने दिनों तक जारी रहेगी बारिश? आपके राज्य का ऐसा रहेगा हाल
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 3 August 2025 at 10:38 IST