अपडेटेड 3 August 2025 at 09:49 IST

Weather Update: Delhi-NCR में वीकेंड मजेदार, अगले कितने दिनों तक जारी रहेगी बारिश? आपके राज्य का ऐसा रहेगा हाल

देर रात से हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया। इससे सुबह ऑफिस जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Follow : Google News Icon  
delhi ncr
delhi ncr | Image: ANI

Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली और उससे सटे इलाकों में शनिवार को गर्मी और उमस के बाद शाम को आसमान में बादल छाए रहे। कुछ देर बाद बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया और लोगों ने राहत की सांस ली। बारिश का ये सिलसिला रविवार की सुबह भी दिल्ली-एनसीआर में जारी रहा।

देर रात से हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया। इससे सुबह ऑफिस जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। IMD ने रविवार के लिए हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

दिल्ली-NCR में कब तक होगी बारिश?

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 5 अगस्त तक बारिश के आसार हैं। हल्की गरज और चमक के साथ बरसात होगी।

इन जगहों पर बारिश की संभावना

आईएमडी की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में नरेला, बवाना, अलीपुर, बुराड़ी, रोहिणी, बादिली, मॉडल टाउन, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, शहादरा, विवेक विहार, प्रीत विहार, अक्षरधाम, लोदी रोड, नेहरू स्टेडियम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, हौजखास, मालवीयनगर, कालकाजी, महरौली, तुगलकाबाद, छत्तरपुर, इग्नू, आयानगर, डेरामंडी, लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फ़रीदाबाद, मानेसर और बल्लभगढ़ जैसे इलाकों में बारिश होने की सबसे अधिक संभावना है।

Advertisement

IMD के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, आसमान में सामान्यतः बादल छाए रहने की संभावना है। इसके अलावा हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाया गया है। दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 31 से 33 डिग्री सेल्सियस और 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

अरविंद केजरीवाल ने उठाए सवाल

राष्ट्रीय राजधानी में हो रही बारिश से जलभराव मुश्किलें पैदा कर रही है। निवासियों और ऑफिस आने जाने वाले दोनों को असुविधा हो रही है। 29 जुलाई को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लगातार जलभराव की स्थिति को लेकर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर लिखा था, 'जब दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस का ये हाल है, तो बाकी दिल्ली की हालत का अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है। सिर्फ़ 10 मिनट की बारिश में सड़कें तालाब बन गईं हैं। 5 महीने में बीजेपी ने दिल्ली को कहाँ लाकर खड़ा कर दिया है? क्या यही है ‘4 इंजन’ की सरकार की रफ्तार?'

Advertisement

CM रेखा ने दिए ये निर्देश

वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को ITO क्षेत्र में जलभराव की स्थिति का निरीक्षण किया था। उन्होंने कहा था कि अधिकारियों को भारी बारिश के दौरान जल निकासी व्यवस्था के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कहा था कि हमारा लक्ष्य एक ऐसी दिल्ली है जहां मॉनसून परेशानी नहीं, बल्कि राहत बनें।

इन राज्यों का कैसा रहेगा हाल?

IMD ने रविवार के लिए यूपी के उत्तरी हिस्से और उत्तराखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बिहार के उत्तरी हिस्से में भारी बारिश का अनुमान है। हिमाचल, पंजाब, हरियाणा के कई जिलों और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की संभावना है। 

यह भी पढ़ें: Varanasi Flood: वाराणसी में बढ़ा गंगा का जलस्तर, अस्सी घाट के पास दुकान और होटलों में घुसा पानी, हालात देख प्रधानमंत्री ने दिए ये निर्देश
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 3 August 2025 at 08:24 IST