अपडेटेड 20 September 2025 at 13:12 IST
Online Shopping: फेस्टिवल सीजन में स्मार्ट तरीके से करें ऑनलाइन शॉपिंग, इन 10 सीक्रेट ट्रिक्स से ऐसे बचेंगे पैसे
अमेजन और फ्लिपकार्ट की फेस्टिवल सेल में पैसे बचाने के लिए 10 आसान ट्रिक्स। शॉपिंग लिस्ट बनाकर और बजट तय करके ऐसे पैसे बचाएं।
- भारत
- 2 min read

Festival Sale Tips: नवरात्रि के साथ ही अमेजन और फ्लिपकार्ट की बड़ी फेस्टिवल सेल शुरू होने जा रही है। 23 सितंबर से शुरू होने वाली Flipkart Big Billion Days और Amazon Great Indian Festival शॉपिंग करने का एक बेहतरीन मौका दे रही हैं। लेकिन अगर आपने पहले से कोई प्लान नहीं बनाया, तो आप जरूरत से ज्यादा खर्च कर सकते हैं या फिर ऐसी चीजें खरीद सकते हैं, जिनकी आपको जरूरत ही नहीं है।
10 आसान ट्रिक्स से बचाएं पैसे
1. शॉपिंग लिस्ट बनाएं: सेल शुरू होने से पहले ही तय कर लें कि आपको क्या खरीदना है। लिस्ट बनाने से आप बेवजह की खरीदारी से बचेंगे।
2. बजट तय करें: कुल कितना खर्च करना है, यह पहले से तय कर लें। बार-बार शॉपिंग कार्ट चेक करते रहें ताकि बजट से बाहर न जाएं।
3. प्राइस तुलना करें: अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कीमत की तुलना करें और सबसे अच्छी डील पाएं।
4. प्राइस हिस्ट्री देखें: प्राइस मॉनिटर करने वाली वेबसाइट्स का इस्तेमाल करें ताकि पता लगा सकें कि ऑफर सच में अच्छा है या सिर्फ दिखावा।
5. बैंक और वॉलेट ऑफर का फायदा उठाएं: कुछ खास बैंक कार्ड्स या UPI ऐप्स से पेमेंट करने पर अतिरिक्त छूट मिलती है।
6. एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाएं: पुराने प्रोडक्ट को एक्सचेंज करके आप और ज्यादा बचत कर सकते हैं।
7. रिवॉर्ड पॉइंट्स और कैशबैक का इस्तेमाल करें: क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स या कैशबैक कूपन का इस्तेमाल करके आप कम पैसे खर्च कर सकते हैं।
8. नो-कॉस्ट EMI सोच-समझकर लें: महंगे सामान पर नो-कॉस्ट EMI अच्छा ऑप्शन है, लेकिन तभी लें जब हर महीने किस्त चुकाना आपके लिए आसान हो।
9. रिव्यू और रेटिंग जरूर देखें: सिर्फ कम दाम देखकर खरीदारी न करें। प्रोडक्ट और सेलर की रेटिंग और रिव्यू पढ़ना जरूरी है।
10. लिमिटेड टाइम डील पर नजर रखें: सीमित समय के लिए शानदार ऑफर आते हैं। अगर आपकी लिस्ट का सामान इसमें मिले तो तुरंत खरीद लें।
अमेजन और फ्लिपकार्ट की फेस्टिवल सेल में पैसे बचाने के लिए आपको कुछ आसान ट्रिक्स अपनानी होंगी। शॉपिंग लिस्ट बनाकर और बजट तय करके आप बेवजह की खरीदारी से बच सकते हैं। प्राइस तुलना और प्राइस हिस्ट्री देखकर आप सबसे अच्छी डील पा सकते हैं।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 20 September 2025 at 13:12 IST