अपडेटेड 20 September 2025 at 11:23 IST
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में जैश के 2-3 आतंकियों ने की फायरिंग, एक जवान शहीद; सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से एक जवान के शहीद होने की खबर सामने आ रही है। दूदू-बसंतगढ़ और डोडा के जंगलों में आतंकियों और सेना के बीच फायरिंग जारी है।
- भारत
- 2 min read

Jammu Kashmir Encounter News: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से एक जवान के शहीद होने की खबर सामने आ रही है। दूदू-बसंतगढ़ और डोडा के जंगलों में सेना की तरफ से सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान वहां छिपे 3 आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। मुठभेड़ के दौरान जवान घायल हुए, जिसके बाद इलाज के दौरान उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।
आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ जारी
शुक्रवार शाम से शुरू हुए सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की। मिली जानकारी के मुताबिक, उधमपुर के दूदू-बसंतगढ़ और डोडा के भद्रवाह में सोजधार के जंगलों में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान वहां छिपे जैश के 2-3 आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। मुठभेड़ वाले इलाके को रात भर कड़ी घेराबंदी में रखा गया और शनिवार सुबह सर्च ऑपरेशन दोबारा शुरू किया गया।
उधमपुर और डोडा दोनों तरफ से ड्रोन और खोजी कुत्तों से लैस फोर्स आतंकियों की तलाश में भेजी गई है। आतंकियों की तलाश में एक ऑपरेशन किश्तवाड़ में भी चलाया गया, जहां शुक्रवार रात से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है।
सेना की कार्रवाई
सेना और पुलिस का संयुक्त तलाश अभियान जारी है। आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने के लिए सुरक्षाबल पूरी तरह से तैयार हैं।
Advertisement
जवान परमेंद्र कुमार शहीद शहीद
जवान की पहचान परमेंद्र कुमार के रूप में हुई है, जो झुंझुनूं के भड़ौंदा कलां गांव के रहने वाले थे। परमेंद्र कुमार भारतीय सेना में क्लर्क के पद पर कार्यरत थे और फिलहाल श्रीनगर के 55 कोर बटालियन में तैनात थे। परमेंद्र कुमार जैसे वीर जवानों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। हमें उनकी शहादत पर गर्व है और हम उनकी याद में श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
यह भी पढ़ें : यूक्रेनी कपल ने हिंदू रीति-रिवाज से भारत में रचाई शादी
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 20 September 2025 at 10:42 IST