अपडेटेड 11 July 2025 at 21:20 IST
Online Shopping Tips: ऑनलाइन शॉपिंग के 7 सीक्रेट ट्रिक्स, जिससे आप बचा सकते हैं 70 फीसदी तक शॉपिंग के पैसे
Myntra, Amazon, Flipkart जैसी साइट्स पर 70 प्रतिशत तक एक्स्ट्रा डिस्काउंट पाने के लिए आप ये 7 प्रो ट्रिक्स अपना सकते हैं, जिससे आप भी बन जाएंगे स्मार्ट शॉपर।
- भारत
- 2 min read

Online Shopping Discount Tips: क्या आप भी चाहते हैं कि Amazon, Flipkart, Myntra जैसी बड़ी ई-कॉमर्स साइट्स पर शॉपिंग करते वक्त भारी डिस्काउंट मिल जाए? अगर हां, तो आपके लिए पेश हैं 7 ऐसी स्मार्ट ट्रिक्स जो प्रो शॉपर्स इस्तेमाल करते हैं और हजारों रुपये की बचत करते हैं।
1. Wishlist में प्रोडक्ट डालें, लेकिन तुरंत न खरीदें
शॉपिंग साइट्स का एल्गोरिद्म यूजर बिहेवियर को ट्रैक करता है। जब आप कोई प्रोडक्ट Wishlist या Cart में डालकर 2-3 दिन तक खरीदते नहीं हैं, तो साइट आपको एक्स्ट्रा कूपन या प्राइस ड्रॉप अलर्ट भेज सकती है। Myntra, AJIO और Croma पर यह ट्रिक सबसे ज्यादा असरदार है।
2. Hidden Coupons की तलाश करें
Desidime, Grabon, CouponDunia और Cashkaro जैसी वेबसाइट्स पर ऐसे कूपन मिलते हैं जो आपको ब्रांड साइट्स से भी ज्यादा छूट दिला सकते हैं। Checkout के वक्त “Apply Coupon” पर क्लिक कर इन कोड्स को ट्राई करें।
3. मिडनाइट शॉपिंग करें (12AM-2AM)
Amazon और Flipkart जैसी साइट्स नए डिस्काउंट्स रात 12 बजे के बाद अपडेट करती हैं। Flash Sales इसी दौरान एक्टिव होती हैं। अगर आप रात में लॉगिन करते हैं, तो आपको बेस्ट डील्स पहले मिलेंगी।
Advertisement
4. Incognito Window में ब्राउज करें
Normal ब्राउजर विंडो में शॉपिंग साइट्स आपकी पिछली सर्च हिस्ट्री के आधार पर प्राइस दिखाती हैं। Incognito या Guest Mode में सर्च करने से आप New User जैसी डील्स का फायदा उठा सकते हैं।
5. Bank Offers और Coupons से डबल डिस्काउंट
सेल के दौरान कई बैंक जैसे SBI, HDFC, ICICI, Axis अतिरिक्त 10 प्रतिशत तक की छूट देते हैं। जब आप कूपन और बैंक ऑफर दोनों का उपयोग करते हैं, तो कुल छूट 35-40 प्रतिशत से भी ज्यादा हो सकती है।
Advertisement
6. App Only Deals का लाभ उठाएं
Myntra, Nykaa, Blinkit जैसे प्लेटफॉर्म्स अपने मोबाइल ऐप्स पर एक्सक्लूसिव कूपन और App-Only Offers चलाते हैं जो वेबसाइट पर नहीं मिलते।
7. नया Email बनाएं, New User बनें
कई साइट्स नए यूजर्स को Welcome Gift, Free Delivery या First Time कूपन देती हैं। आप Temp Mail जैसी वेबसाइट्स से नया ईमेल बनाकर इन ऑफर्स को बार-बार पा सकते हैं।
अगर आप थोड़ी सी समझदारी और टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल करें, तो ऑनलाइन शॉपिंग में भारी बचत करना बेहद आसान हो सकता है। अगली बार जब Amazon, Flipkart या Myntra पर सेल हो, तो इन 7 ट्रिक्स को जरूर आजमाएं और जिससे आप भी स्मार्ट शॉपर बन जाएंगे।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 11 July 2025 at 21:20 IST