अपडेटेड 31 October 2024 at 08:08 IST
हैदराबाद: मोमोज खाने से एक महिला की मौत, 40 फूड प्वाइजनिंग के हुए शिकार; मामले में छह गिरफ्तार
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में कथित तौर पर मोमोज खाने से एक महिला की मौत और 40 से अधिक लोगों के बीमार होने के मामले में बुधवार को छह लोगों को गिरफ्तार किया गय
- भारत
- 1 min read

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में कथित तौर पर मोमोज खाने से एक महिला की मौत और 40 से अधिक लोगों के बीमार होने के मामले में बुधवार को छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पीड़ितों के परिवार के सदस्यों की शिकायत के बाद गैर इरादतन हत्या और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की अन्य सुसंगत धाराओं के तहत दो प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच के दौरान छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
रेहड़ी-पटरी पर लगी दुकान से खाया था मोमोज
पुलिस के मुताबिक 25 अक्टूबर को रेहड़ी-पटरी पर लगी दुकान से मोमोज कथित तौर पर खाने के बाद 27 अक्टूबर को 31 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी और 20 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर सड़क किनारे की दुकानों से छह लोगों द्वारा तैयार किया गया खाद्य पदार्थ खाने के बाद 20 लोगों के बीमार पड़ने के बाद पहले ही मामला दर्ज किया गया था।
Advertisement
यह भी पढ़ें: जोधपुरः 'महिला को 6 टुकड़ों में काटकर...' कन्हैयालाल जैसी जघन्य हत्या, हिरासत में आरोपी गुलामुद्दीन
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 31 October 2024 at 08:08 IST