अपडेटेड 31 July 2024 at 21:06 IST
प्लेटफॉर्म से ट्रेन पर चढ़ते समय एक गलती जान पर कैसे पड़ जाती है भारी? दिल दहलाने वाला मंजर, VIDEO
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से एक दिल दहला देने वाला मंजर सामने आया है।
- भारत
- 1 min read
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से एक दिल दहला देने वाला मंजर सामने आया है। यहां बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की दोपहर एक 75 वर्षीय बुजुर्ग बुरहानपुर से महाराष्ट्र के नासिक के देवलाली का टिकट लेकर स्टेशन पहुंचे। बुजुर्ग ट्रेन के पास पहुंचते तब तक ट्रेन ने चलना शुरू कर दिया। अमृतसर दादर एक्सप्रेस जैसे ही गति पकड़ी बुजुर्ग ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगे। इसी हड़बड़ी में उनका पैर फिसल गया और वो ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में आ गए। गनीमत रही कि वहां मौजूद लोगों ने उन्हें देख लिया और फौरन उन्हें निकालने की कोशिश की। इस दौरान मुश्किल ये थी ट्रेन की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही थी। किसी तरह लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग को बाहर निकाला। एक जरा ही चूक जान पर भारी पड़ सकती है। ये वीडियो उसका जीता जागता उदाहरण है।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 31 July 2024 at 21:06 IST