अपडेटेड 28 July 2024 at 21:11 IST
कैंटर के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक कांवड़िए की मौत, 13 अन्य झुलसे
Faridabad: हरियाणा के फरीदाबाद में एक कैंटर-ट्रक के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से उसमें सवार एक कांवड़िये की मौत हो गई।
- भारत
- 1 min read

Faridabad: हरियाणा के फरीदाबाद में एक कैंटर-ट्रक के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से उसमें सवार एक कांवड़िये की मौत हो गई तथा 13 अन्य झुलस गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मृतक की पहचान तिगांव निवासी नितिन(20) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि गांव के लगभग 14 युवक डाक कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार जाने की तैयारी कर रहे थे जिसके लिए वे एक कैंटर-ट्रक में बल्लभगढ़ से तेज आवाज वाले वाद्य यंत्र लगवाकर तिगांव आ रहे थे।
प्रवक्ता के मुताबिक, नवादा स्थित शिव कॉलेज के पास कैंटर-ट्रक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया और उसमें बैठे लगभग 14 कांवड़िये बुरी तरह झुलस गए।
Advertisement
उन्होंने बताया कि सभी घायलों को तिगांव के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन नितिन की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दूसरे निजी अस्पताल रेफर किया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय निवासी जयप्रकाश ने बताया कि बिजली के तार काफी नीचे हैं जिसकी शिकायत गांव के सरपंच ने बिजली विभाग को की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 28 July 2024 at 21:11 IST