अपडेटेड 16 April 2025 at 14:18 IST
'बंद कर दो ED को', दो लड़कों की जोड़ी में जब राहुल गांधी पर आई आंच तो बिलबिला गए अखिलेश यादव
नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने से अखिलेश यादव को दर्द हो उठा है। उन्होंने ईडी को बंद करने की वकालत की है।
- भारत
- 3 min read

Akhilesh Yadav: नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी के खिलाफ जब कोर्ट में चार्जशीट दायर हुई है तो पूरे देश में कांग्रेस विरोध में उतरी है। INDI गठबंधन के सहयोगियों का साथ भी कांग्रेस को मिलने लगा है। इसी तरह उत्तर प्रदेश में 'दो लड़कों की जोड़ी' में शामिल अखिलेश यादव ने अपने दूसरे साथी राहुल गांधी पर जांच की आंच आने के बाद केंद्र सरकार को घेरा है। अखिलेश यादव ने यहां तक कह दिया है कि प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी जैसे विभागों को बंद कर देना चाहिए।
समाजवादी पार्टी के मुखिया और सांसद अखिलेश यादव खुद ओडिशा दौरे पर हैं। वहां मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव नेशनल हेराल्ड मामले पर चुप्पी साध गए और ईडी को घेरना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि मुझे नेशनल हेराल्ड से ज्यादा ईडी पर कहना है। कांग्रेस ने ईडी बनाई थी और आज वो ईडी के कारण मुश्किल में हैं। अपने एक पुराने इंटरव्यू की बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि मेरी जब एक बड़े पत्रकार से बात हुई तो मैंने यही कहा कि बहुत सारे इकनोमिक ऑफेंसेस को देखने के लिए संस्थाएं हैं। ईडी की जरूरत क्या है। अखिलेश ने कहा कि ईडी जैसे विभाग को बंद कर देना चाहिए।
कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। देशभर में विरोध प्रदर्शन आयोजित किए गए हैं, जिसमें कांग्रेस के कई प्रमुख नेता सबसे आगे दिखे। दिल्ली में कांग्रेस के कुछ नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, क्योंकि उन्होंने कांग्रेस कार्यालय के पास सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की थी। इमरान प्रतापगढ़ी ने आरोप लगाया कि ईडी की कार्रवाई इसलिए की जा रही है क्योंकि BJP को बिहार और असम में होने वाले चुनावों में हार का आभास हो गया है। इमरान ने कहा कि जिस एजेंसी के माध्यम से लड़ाई को कोर्ट में ले जाया गया है, उसकी मंशा सिर्फ विपक्ष को परेशान करने की है।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि ये राजनीति से प्रेरित मामला है। हमें न्याय व्यवस्था पर भरोसा है। हम कानूनी तरीके से लड़ेंगे। राहुल गांधी और सोनिया गांधी को जानबूझकर निशाना बनाया गया है। विपक्ष की आवाज दबाने के लिए ऐसा किया गया है। बताते चलें कि ईडी ने मंगलवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, सैम पित्रोदा, सुमन दुबे और कई कंपनियों समेत अन्य के खिलाफ अभियोजन शिकायत (चार्जशीट) दाखिल की। मामले को 25 अप्रैल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में संज्ञान पर बहस के लिए सूचीबद्ध किया गया है।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 16 April 2025 at 14:18 IST