Published 14:02 IST, September 10th 2024
Odisha Weather: दक्षिणी ओडिशा में भारी बारिश से मची तबाही, हर तरफ पानी ही पानी
गहरे अवदाब के कारण दक्षिण ओडिशा में मंगलवार को भारी बारिश हुई। बारिश के दौरान सड़कें बह गईं, बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और कई इलाके जलमग्न हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
गहरे अवदाब के कारण दक्षिण ओडिशा में मंगलवार को भारी बारिश हुई। बारिश के दौरान सड़कें बह गईं, बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और कई इलाके जलमग्न हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मलकानगिरी, कोरापुट, कंधमाल, रायगड़ा, गजपति और गंजाम जिले प्रभावित हुए हैं।
उन्होंने बताया कि…
उन्होंने बताया कि सबसे अधिक प्रभावित जिले मलकानगिरी, कोरापुट और गंजाम में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि मलकानगिरी को कोरापुट से जोड़ने वाली सड़कें कई स्थानों पर बह गईं, जिससे ओडिशा और आंध्र प्रदेश के बीच संपर्क बाधित हो गया।
उन्होंने बताया कि अब तक करीब दो हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। क्षेत्र में नदियां उफान पर हैं और उन पर बने कई पुल डूब गए। जलभराव के कारण कई गांव अलग-थलग हो गए। अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में बचाव एवं राहत कार्यों के लिए ओडिशा आपदा त्वरित प्रतिक्रिया बल (ओडीआरएएफ), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और ओडिशा अग्निशमन सेवा को तैनात किया गया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, गहरा अवदाब का क्षेत्र किसी निम्न दबाव क्षेत्र का अधिक तीव्र चरण होता है और आमतौर पर यह चक्रवाती तूफान के पहले होता है। मौसम विभाग ने बताया कि मौसम प्रणाली कमजोर होकर दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो गई है और यह झारसुगुड़ा से 90 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में केंद्रित है।
विभाग ने कहा कि यह तूफान उत्तरी छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा तथा कमजोर होकर एक कम दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा। ओडिशा में बुधवार तक भारी बारिश के आसार हैं, हालांकि इसकी तीव्रता में कमी आई है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 14:02 IST, September 10th 2024