Published 12:19 IST, September 17th 2024
ओडिशा के CM ने दी PM मोदी को जन्मदिन की बधाई, कहा- देश विकास और प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुएगा...
ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके 74वें जन्मदिन पर बधाई दी।
ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके 74वें जन्मदिन पर बधाई दी। मोदी ओडिशा की एकदिवसीय यात्रा पर हैं और इस दौरान वह राज्य सरकार की प्रमुख महिला-केंद्रित पहल ‘सुभद्रा योजना’ के अलावा रेलवे और राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।
प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए कहा…
दास ने प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में हमारा देश विकास और प्रगति की नयी ऊंचाइयों को छुएगा।’’ माझी ने कहा, ‘‘ओडिशा के लोगों के साथ मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई देता हूं।’’
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 12:19 IST, September 17th 2024