अपडेटेड 1 December 2025 at 14:51 IST
Hyderabad: थप्पड़ मारे, जमीन पर पटका, गला दबाया... नर्सरी की छात्रा को स्कूल में आया ने बेरहमी से पीटा, दिल दहलाने वाला VIDEO आया सामने
Hyderabad news: हैदराबाद के एक स्कूल से दर्दनाक घटना सामने आई, जहां नर्सरी क्लास की बच्ची को बेरहमी से पिटा गया है। घटना के सामने आए वीडियो में आया बच्ची को बुरी तरह से घसीटते, जमीन पर पटकते, थप्पड़ मारते और यहां तक की गला घोंटने की कोशिश करत भी दिखी।
- भारत
- 2 min read

Hyderabad news: हैदराबाद के एक स्कूल से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नर्सरी क्लास की 4 साल की मासूम बच्ची की बेरहमी से पिटाई की गई है। हेल्पर ने बच्ची को बुरी तरह से पीटा। उसे थप्पड़ मारे, गला घोंटा और यहां तक कि जमीन पर मासूम का सिर तक पटका। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वहीं घटना सामने आने के बाद स्कूल की सहायिका को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
4 साल की मासूम के साथ की मारपीट
मामला हैदराबाद के शाहपुर नगर स्थित पूर्णिमा स्कूल का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शनिवार, 29 नवंबर को स्कूल की एक सहायिका या आया ने 4 साल की मासूम बच्ची के साथ बेरहमी से पिटाई की। बाद में उसे तेज बुखार हो गया और बच्ची अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बच्ची ने क्लास में अपने कपड़ों में पेशाब कर दिया था, जिसके बाद शिक्षिका ने सहायिका से उसे बाहर ले जाकर कपड़े बदलने में मदद करने को कहा। इस दौरान बच्ची की मदद करने की जगह आया ने कथित तौर पर उसके साथ पिटाई शुरू कर दी।
घटना का सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो
करीब 4 मिनट के वीडियो में आया बच्ची को बुरी तरह से घसीटती, जमीन पर पटकती, बार-बार थप्पड़ मारती, उसके बाल खींचती और उसका सिर जमीन पर पटकती नजर आ रही है। इस दौरान बच्ची लगातार रोती हुई भी सुनाई दे रही है। वीडियो दिल दहला देने वाला है।
Advertisement
माता-पिता की शिकायत पर आया गिरफ्तार
मामले में बच्ची के माता-पिता की शिकायत के बाद आया के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे पकड़ लिया गया है। अपनी शिकायत में बच्ची के माता-पिता ने आरोप लगाया कि सहायिका ने जानबूझकर उनकी बेटी पर हमला किया। वहीं, जीदीमेटला थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। सहायिका को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट केस में NIA का बड़ा एक्शन, लखनऊ में आतंकी डॉ. शाहीन के घर पर मारा छापा, देशभर में 8 जगहों पर रेड
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 1 December 2025 at 14:50 IST