अपडेटेड 1 December 2025 at 12:36 IST

BIG BREAKING: दिल्ली ब्लास्ट केस में NIA का बड़ा एक्शन, लखनऊ में आतंकी डॉ. शाहीन के घर पर मारा छापा, देशभर में 8 जगहों पर रेड

दिल्ली ब्लास्ट मामले में NIA फुल एक्शन में हैं। आज, 1 दिसंबर को देशभर में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी हो रही है। NIA की एक टीम मामले में गिरफ्तार आतंकी डॉ. शाहीन के घर भी पहुंचे। टीम ने आतंकी शाहीन के लखनऊ वाले घर पर छापे मारे।

Follow : Google News Icon  
NIA Raid in Lucknow
NIA Raid in Lucknow | Image: ANI

NIA Raid on Delhi Blast Case: दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई जारी है। इस सिलसिले में आज लखनऊ से लेकर जम्मू-कश्मीर तक जगह-जगह छापे मारे जा रहे हैं। NIA की एक टीम ने सोमवार, 1 दिसंबर सुबह लखनऊ में डॉक्टर शाहीन सईद के घर पर भी रेड मारी। बताया जा रहा है कि टीम डॉ. शाहीन के घर वालों से उसके संपर्कों के बारे में पता लगा रही है। 

10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट मामले में डॉ. शाहीन आरोपी है। वो कई दिनों से NIA की हिरासत में है। शाहीन के साथ ही उसका भाई डॉक्टर परवेज भी एनआईए की हिरासत में है। 

लखनऊ में डॉ. शाहीन के घर छापेमारी

दिल्ली लाल किले ब्लास्ट में NIA की जांच तेज हो गई है। इसी सिलसिले में आज, 1 दिसंबर को देशभर में कई जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। इसी सिलसिले में NIA की टीम ने लखनऊ के कैसरबाग में आतंकी शाहीन और उसके भाई परवेज के घर तलाशी अभियान चलाया। टीम ने कैसरबाग के खंडारी बाजार और लालबाग, मारियांव इलाके में स्थित उनके घरों में सर्च ऑपरेशन किया और तमाम दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और मोबाइल कब्जे में लिए। इस दौरान शाहीन के पिता और भाई सुएब से पूछताछ की गई।

पिता और भाई से हुई पूछताछ

जानकारी के अनुसार दिल्ली ब्लास्ट की आरोपी डॉक्टर शाहीन के पिता और भाई से पूछताछ करके NIA की टीम घर से निकल गई है। उनसे करीब 6 घंटे तक NIA ने पूछताछ हुई। इस दौरान टीम ने पिता और भाई दोनों से अलग-अलग पूछताछ की और उनसे कई सवालों के जवाब मांगे गए। NIA ने उनसे शाहीन के कानपुर कनेक्शन के बारे में सवाल किया। उनसे पूछा गया कि आखिर शाहीन बार-बार कानपुर क्यों जाती थी?

Advertisement

इसके अलावा टीम ने शाहीन के भाई के मोबाइल को भी खंगाला। शाहीन यूपी में किस-किस जगह पर जा चुकी है, उसके बारे में भी पूछताछ हुई। वहीं, NIA ने आधार कार्ड दिखाकर सवाल किया कि शाहीन ने 1 साल में एड्रेस क्यों बार बार बदला? 

लखनई के अलावा NIA ने जम्मू-कश्मीर में भी कई जगहों पर छापेमारी की है। शोपियां के नदिगाम गांव में गिरफ्तार मौलवी इरफान के घर पर भी दबिश डाली गई। NIA की अलग-अलग टीमें पुलवामा, शोपियां, काजीगुंड और दूसरी जगहों पर छापेमारी कर रही है। यह छापा एजेंसी की इलाके में टेरर फंडिंग और अलगाववादी गतिविधियों की चल रही जांच का हिस्सा है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'जब अंतरिक्ष में डर लगता था तो मैं...', ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने बताई हनुमान चालीसा और 'राम' नाम जप की ताकत

 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 1 December 2025 at 12:03 IST