अपडेटेड 20 April 2025 at 14:05 IST
कोरोना काल के बाद अब फिर चर्चा में तब्लीगी जमात; हरियाणा के नूंह में जमावड़ा, देखने को मिला नया तमाशा
नूंह में तब्लीगी जमात के जलसे में मौलाना हजरत साद ने शिरकत की। नूंह के फिरोजपुर झिरका में 3 दिन 19 अप्रैल 21 अप्रैल तक ये जलसा आयोजित किया गया है।
- भारत
- 2 min read

Nuh Tablighi Jamaat: हरियाणा के नूंह में तब्लीगी जमात का जलसा है, लेकिन इसके साथ विवाद की शुरुआत हो चुकी है। नूंह में 3 दिन मुस्लिम समुदाय के लोगों का जमावड़ा रहेगा है। तब्लीगी जमात के इस कार्यक्रम में लाखों लोगों के आने की संभावना है। कोरोना काल के समय तब्लीगी जमात की सबसे ज्यादा चर्चा रही थी और उसी समय से ये अक्सर चर्चाओं में रहती है। फिलहाल नूंह में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में लगे पोस्टर ने विवाद खड़ा किया है।
तब्लीगी जमात के इस कार्यक्रम में मौलाना और उलेमा यहां आने वाले मुसलमानों को दीनी तालीम देते हैं। बताया जाता है कि तब्लीगी जमात को मुसलमानों को सही रास्ता और सही से इस्लाम की प्रैक्टिस के लिए बनाया गया। खैर, नूंह के कार्यक्रम से एक संदेश इजरायल को लेकर दिया जा रहा है। कार्यक्रम के मैन गेट पर बॉयकट इजराइल प्रोडक्ट का बैनर लगाया गया है, जो दर्शाता है कि तब्लीगी जमात हमास और फिलिस्तीनियों का समर्थन कर रही है।
जलसे में मौलाना हजरत साद ने शिरकत की
नूंह में तब्लीगी जमात के जलसे में मौलाना हजरत साद ने शिरकत की। नूंह के फिरोजपुर झिरका में 3 दिन तक ( 19 अप्रैल 21 अप्रैल तक) ये जलसा आयोजित किया गया है। इस जलसे के लिए तकरीबन 20 एकड़ से ज्यादा के एरिया में टेंट से लेकर बाकी सभी तरह का इंतजाम है। साथ ही इसमें 8 लाख से अधिक लोग इस इस्लामिक जलसे में शिरकत कर सकते हैं। तकरीबन 5000 से अधिक वॉलिंटियर तब्लीगी जमात की तरफ से लगाए गए हैं, हालांकि पुलिस विभाग ट्रैफिक व्यवस्था को चाक चौबंद बनाए रखने से लेकर सुरक्षा के इंतजाम किए हैं।
4 किमी एरिया में जमात का जलसा
तब्लीगी जमात जलसा के मीडिया प्रभारी अख्तर अल्वी कहते हैं कि 4 किलोमीटर एरिया हमने कवर किया है। जलपान पार्किंग सब तरह की व्यवस्था की है। पिछले 1 - 2 महीने से तैयारी कर रहे थे, बड़ी संख्या में लोग यहां पर आ रहे हैं और मौलाना हजरत साद भी ये पर पहुंच चुके हैं। हमने अपने 5 हजार वोलेंटियर को डिप्लॉय किया गया है, अलग अलग सेक्टर बनाए गए हैं। प्रशासन ने पुलिस भेजी है, उनका स्वागत है।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 20 April 2025 at 12:52 IST