अपडेटेड 20 April 2025 at 11:58 IST

'तोड़ने से पाकिस्तान बना,अब बंटवारा नहीं', निशिकांत दूबे ने क्यों पूर्व चुनाव आयुक्त को कहा- आप मुस्लिम आयुक्त थे

पूर्व चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी को बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने जवाब दिया है। पूर्व चुनाव आयुक्त ने वक्फ कानून पर सवाल उठाए थे और सरकार को घेरा था।

Follow : Google News Icon  
BJP MP Nishikant Dubey and Former Election Commissioner SY Quraishi
निशिकांत दूबे और पूर्व चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी | Image: ANI/PTI

Nishikant Dubey: बीजेपी के सांसद निशिकांत दूबे सुप्रीम कोर्ट पर हालिया टिप्पणी के बाद चर्चा में हैं। कुछ लोग वक्फ अधिनियम की पैरवी करते हुए बीजेपी सांसद पर सवाल दाग रहे हैं तो कुछ सुप्रीम कोर्ट को लेकर प्रश्न उठा रहे हैं। निशिकांत दूबे इन सवालों का बेबाकी से जवाब दे रहे हैं। कुछ इसी तरह निशिकांत दूबे ने देश के पूर्व चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी को जवाब दिया है और कहा कि तोड़ने से पाकिस्तान बना,अब बंटवारा नहीं होगा?

पूर्व चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी का 17 अप्रैल को 'X' पर एक पोस्ट आया था, जिसमें उन्होंने वक्फ कानून की मुखालफत की थी। एसवाई कुरैशी ने इस दौरान सरकार पर भी आरोप लगाए थे। बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे पलटवार करते हुए कह रहे हैं कि आप चुनाव आयुक्त नहीं,मुस्लिम आयुक्त थे।

निशिकांत दूबे ने दिया जवाब

निशिकांत दूबे ने अपना जवाब देते हुए कहा कि 'आप चुनाव आयुक्त नहीं,मुस्लिम आयुक्त थे। झारखंड के संथालपरगना में बांग्लादेशी घुसपैठिया को वोटर सबसे ज्यादा आपके कार्यकाल में ही बनाया गया। पैगंबर मुहम्मद साहब  का इस्लाम भारत में 712 में आया, उसके पहले तो ये जमीन हिंदुओं की या उस आस्था से जुड़ी आदिवासी,जैन या बौद्ध धर्मावलंबी की थी। मेरे गांव विक्रमशिला को बख्तियार खिलजी ने 1189 में जलाया, विक्रमशिला विश्वविद्यालय ने दुनिया को पहला कुलपति दिया अतिश दीपांकर के तौर पर। इस देश को जोड़ो,इतिहास पढ़ो,तोड़ने से पाकिस्तान बना,अब बंटवारा नहीं होगा?'

एसवाई कुरैशी ने क्या पोस्ट लिखा?

इसके पहले एसवाई ने अपने पोस्ट में लिखा- 'वक्फ अधिनियम निस्संदेह मुस्लिम भूमि हड़पने के लिए सरकार की एक घोर भयावह योजना है। मुझे यकीन है कि सुप्रीम कोर्ट इस पर सवाल उठाएगा। शरारती प्रचार मशीन की गलत सूचना ने अपना काम बखूबी किया है।'

Advertisement

निशिकांत दूबे ने सुप्रीम कोर्ट पर सवाल उठाए

पिछले दिन निशिकांत दूबे ने सुप्रीम कोर्ट को लेकर सवाल उठाए थे। देश की सबसे बड़ी अदालत में वक्फ अधिनियम को लेकर सुनवाई चल रही है। सुप्रीम कोर्ट ने इस नए कानून को लेकर सुनवाई के दौरान कुछ बिंदुओं पर अस्थाई पाबंदियां लगाईं। उसके बाद निशिकांत दूबे ने पोस्ट में लिखा- 'कानून यदि सुप्रीम कोर्ट ही बनाएगा तो संसद भवन बंद कर देना चाहिए।' बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए सुप्रीम कोर्ट जिम्मेदार है। सुप्रीम कोर्ट अपनी सीमाओं से बाहर जा रहा है। अगर हर बात के लिए सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ता है तो संसद और विधानसभा बंद कर देनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: कभी वाड्रा पर केजरीवाल ने किया चैलेंज, फिर आम आदमी पार्टी में सन्नाटा; बीजेपी ने घेरा

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 20 April 2025 at 11:16 IST