अपडेटेड 1 May 2024 at 19:51 IST

दिल्ली में अचानक संसद भवन और आसपास के इलाकों में उतरे NSG कमांडो, जानिए क्या है मामला

Delhi NSG Mock Drill: दिल्ली में संसद भवन और आसपास के इलाकों में NSG कमांडो ने मॉक ड्रिल किया।

Follow : Google News Icon  

Delhi NSG Mock Drill: दिल्ली में संसद भवन और आसपास के इलाकों में NSG कमांडो ने मॉक ड्रिल किया। इससे पहले भी बीते शुक्रवार NSG ने नए संसद भवन में सुरक्षा मॉक ड्रिल किया था।

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते NSG कमांडो हेलीकॉप्टर से सीधे संसद भवन की छत पर उतरे थे। 15 मिनट तक मॉक ड्रिल चली और इस दौरान दिल्ली पुलिस संसद भवन के बाहर तैनात रही थी।

13 दिसंबर को संसद भवन में स्मॉक गैस का मामला

13 दिसंबर को संसद भवन के आतंकी हमले की बरसी के दिन संसद भवन में 2 लोग घुस गए थे। विजिटर्स गैलरी से कूदकर इन दोनों ने संसद भवन में आतंक मचा दिया था। ये लोग जूते में छुपाकर स्मॉक गैस लेकर आए थे, जिसे उन्होंने संसद भवन में छोड़ दिया था। इस दौरान पूरा संसद भवन धुएं से भर गया था।

आपको बता दें कि मॉक ड्रिल के दौरान कमांडो ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए ये दिखाया कि संसद भवन की सुरक्षा व्यवस्था अब नेक्स्ट लेवल पर पहुंच गई है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए ये कमांडो पूरी तरह से तैयार हैं। इसके जरिए कमांडो ने ये भी दिखाया कि किसी भी आपात स्थिति में वो हवा से इमारत पर जल्द से जल्द और सुरक्षित तरीके से पहुंच सकते हैं।

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने संभाला बाहरी मोर्चा

इस मॉक ड्रिल के दौरान दिल्ली पुलिस ने बाहरी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली। ड्रिल के एक वीडियो में कमांडो को हेलीकॉप्टर से संसद की छत पर कुशलतापूर्वक उतरते हुए कैद किया गया। एक और मॉकड्रिल दक्षिण पश्चिम दिल्ली के आरके पुरम में आयोजित की गई थी।

ये भी पढ़ेंः पूर्व तेलंगाना CM KCR पर चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, 48 घंटे के लिए प्रचार करने पर रोक

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 1 May 2024 at 18:55 IST