अपडेटेड 9 July 2023 at 14:58 IST

अब ट्रेनों के एसी चेयर कार में सफर करना होगा सस्ता, भारतीय रेलवे ने किराए को 25 प्रतिशत तक घटाया

AC chair car and Executive classes: भारतीय रेलवे ने निर्णय लिया है कि एसी चेयर कार के किराए को 25 प्रतिशत तक घटाया जाएगा।

Follow : Google News Icon  
Indian Railway AC chair car
Indian Railway AC chair car | Image: self

AC chair car and Executive classes: भारतीय रेलवे ने खराब संरक्षण से जूझ रहे क्षेत्रों में एसी ट्रेन यात्रा को सस्ता बनाने के लिए एक अहम निर्णय लिया है। सरकार ने एसी चेयर कार और एसी के एक्जीक्यूटिव क्लासेज के बेस किराए में 25 प्रतिशत तक की छूट देने का फैसला किया है।

इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत ट्रेन को लेकर भी बयान दिया था। उन्होंने बताया था कि वंदे भारत में 25 से ज्यादा अच्छे बदलाव किए गए हैं। वहीं, इसका किराया भी 25 प्रतिशत घटाया गया है।

आगे पढ़ें

  • एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लासेज में 25 प्रतिशत तक की छूट का फैसला
  • इसके लिए 30 दिनों तक ट्रेनों को मॉनिटर किया जाएगा
  • अगर लोगों की संख्या 50 प्रतिशत से कम होगी, तब यह छूट लागू होगी
  • यह छूट उसी रूट में लागू होगी, जिसपर लोगों की संख्या कम है

30 दिनों तक किया जाएगा मॉनिटर

रेलवे बोर्ड ने शनिवार को एक आदेश जारी किया। इसमें कहा गया है कि 30 दिनों तक ट्रेनों को मॉनिटर किया जाएगा। अगर एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास में लोगों की संख्या 50 प्रतिशत से कम होगी, तब किराए के बेस फेयर में 25 प्रतिशत की छूट दी जा सकती है।

बताया जा रहा है कि इससे भारतीय रेलवे को उन क्षेत्रों में फायदा होगा , जहां कम दूरी के लिए लोग बसों का इस्तेमाल करते हैं। इसका एक ताजा उदाहरण इंदौर- भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस में देखा जा रहा है। इस ट्रेन को लक्जरी बसों से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

सिर्फ बेस फेयर में लागू होगी छूट

भारतीय रेलवे ने कहा है कि यह छूट केवल बेस फेयर पर ही मिलेगी। यात्रियों को जीएसटी, रिजर्वेशन चार्ज, सुपरफास्ट चार्ज जैसे अतिरिक्त चार्ज चुकाने ही पड़ेंगे। इसके अलावा ये भी कहा गया है कि यह छूट कब तक लागू होगी, इसका फैसला पूरी तरह से जोन का होगा। इसके लिए वो लगातार रिव्यू करेगा और यह फैसला लेगा कि इस छूट को कब वापस लेना है। इसके अलावा इस मामले में ये भी कहा गया है कि अगर इंदौर और भोपाल के बीच चलने वाली ट्रेन में लोगों की संख्या कम है, तो ये छूट केवल उसी रूट पर लागू होगी।

यह भी पढ़ेंः क्या सच में थ्रैड्स ट्विटर के साम्राज्य को ढहा देगा? 5 चीजें जरूर जानिए

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 9 July 2023 at 14:58 IST