अपडेटेड 11 May 2025 at 19:38 IST
दुश्मन का कोई भी लक्ष्य सफल नहीं हो सका, हमने उनके डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया- एयर मार्शल एके भारती
भारतीय सेना ने रविवार को "ऑपरेशन सिंदूर" को लेकर एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें थल, जल और वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने संयुक्त रूप से देश को इस सशक्त सैन्य कार्रवाई की जानकारी दी। भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी एयर मार्शल ए.के. भारती ने हाल ही में भारत के विभिन्न शहरों पर हुए ड्रोन और मानवरहित हवाई हमलों को लेकर एक अहम बयान जारी किया। उन्होंने बताया कि 8 और 9 मई की रात को, स्थानीय समयानुसार रात 10:30 बजे से पाकिस्तान की ओर से भारतीय शहरों पर ड्रोन और यूएवी के जरिए हमला शुरू किया गया।
- भारत
- 3 min read

भारतीय सेना ने रविवार को "ऑपरेशन सिंदूर" को लेकर एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें थल, जल और वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने संयुक्त रूप से देश को इस सशक्त सैन्य कार्रवाई की जानकारी दी। भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी एयर मार्शल ए.के. भारती ने हाल ही में भारत के विभिन्न शहरों पर हुए ड्रोन और मानवरहित हवाई हमलों को लेकर एक अहम बयान जारी किया। उन्होंने बताया कि 8 और 9 मई की रात को, स्थानीय समयानुसार रात 10:30 बजे से पाकिस्तान की ओर से भारतीय शहरों पर ड्रोन और यूएवी के जरिए हमला शुरू किया गया। यह हमला श्रीनगर से शुरू होकर गुजरात के नलिया तक फैला था।
दुश्मन का कोई भी लक्ष्य सफल नहीं हो सका- एयर मार्शल एके भारती
एयर मार्शल भारती ने कहा, "हमारी वायु रक्षा पूरी तरह से सतर्क थी और इन हमलों का प्रभावी रूप से जवाब दिया गया। जमीन पर किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई और दुश्मन का कोई भी लक्ष्य सफल नहीं हो सका।"
भारतीय वायुसेना ने गुजरांवाला में सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया- एयर मार्शल एके भारती
Advertisement
भारतीय वायुसेना ने संतुलित प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के गुजरांवाला में स्थित सैन्य प्रतिष्ठानों और निगरानी रडार स्थलों को निशाना बनाया। एयर मार्शल के अनुसार, ड्रोन हमले सुबह तक जारी रहे, जिनका पूरी तत्परता से मुकाबला किया गया।
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि ये ड्रोन हमले लाहौर के पास से किए जा रहे थे। "इस दौरान पाकिस्तान ने न केवल अपने नागरिक विमानों को लाहौर से उड़ान भरने की अनुमति दी, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय यात्री विमानों की भी उड़ानें जारी रहीं, जो अत्यंत गैर-जिम्मेदाराना था। इससे हमारी प्रतिक्रिया के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ी,"
भारतीय एयर डिफेंस गन ने ड्रोन हमलों को विफल किया- एयर मार्शल एके भारती
Advertisement
एयर मार्शल ने आगे बताया कि 8 मई की रात 8 बजे से कई पाकिस्तानी ड्रोन और लड़ाकू वाहन भारतीय वायुसेना के जम्मू, उधमपुर, पठानकोट, अमृतसर, बठिंडा, डलहौजी और जैसलमेर जैसे ठिकानों पर एक साथ लहरों में हमला करने लगे। हालांकि, भारतीय एयर डिफेंस गन और अन्य प्रणालियां पूरी तरह तैयार थीं। एयर मार्शल ने पुष्टि की कि इन सभी हमलों को प्रभावी ढंग से निष्क्रिय कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि कई ड्रोन हमलों को वायुसेना की विरासत प्रणालियों जैसे ‘पिकोरा’ और ‘IAF SAMAR’ के माध्यम से रोका गया। एयर मार्शल ने इस बात पर जोर दिया कि इन हमलों से जमीन पर किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ और भारतीय वायुसेना ने पूरी दक्षता से अपनी भूमिका निभाई।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 11 May 2025 at 19:38 IST