अपडेटेड 27 June 2025 at 19:06 IST
Noida Matrimonial Site Fraud: नोएडा पुलिस ने एक बड़ी साइबर ठगी का खुलासा करते हुए एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जिसने मेट्रोमोनियल साइट jivansathi.com के माध्यम से एक महिला से शादी का झांसा देकर 64 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस के मुताबिक, आरोपी नेहल सुराना ने खुद को सरकारी एजेंसियों का पूर्व कर्मचारी बताकर महिला से नजदीकियां बढ़ाईं और फिर लिव-इन रिलेशनशिप में आकर शारीरिक संबंध बनाए।
पीड़िता की आरोपी से मुलाकात अगस्त 2024 में jivansathi.com पर हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और युवक ने शादी का झांसा देकर महिला को विश्वास में लिया। नोएडा सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के इस मामले में आरोपी ने महिला को बड़े-बड़े सपने दिखाए और धीरे-धीरे उससे लाखों रुपये वसूल कर अपने लग्जरी शौक और मौज-मस्ती के लिए खर्च कर दिए।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने बेहद सुनियोजित तरीके से अलग-अलग माध्यम से महिला की कुल 64,70,756 रुपय की रकम ठगी। इसके लिए उसने पीड़िता के मोबाइल फोन और बैंकिंग एक्सेस का दुरुपयोग किया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने ये सभी ट्रांजैक्शन पीड़िता के भरोसे को तोड़ते हुए, उसकी जानकारी के बिना उसके मोबाइल और बैंकिंग ऐप्स का उपयोग करके किए। यह स्पष्ट है कि आरोपी ने न सिर्फ भावनात्मक धोखा दिया, बल्कि आर्थिक रूप से भी महिला को गंभीर नुकसान पहुंचाया। अब इस मामले की गहन जांच जारी है और पुलिस बाकी बैंक खातों के साथ निवेश माध्यमों की पड़ताल भी कर रही है।
नोएडा पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी नेहल सुराना को सेक्टर 56 के पास से गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि आरोपी एक शातिर ठग है जो सोशल मीडिया और मेट्रोमोनियल साइट्स के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाता है।
युवक खुद को सरकारी एजेंसियों का पूर्व कर्मचारी बताकर भरोसा जितता था, आरोपी ने महिला को शादी का वादा कर लिव-इन रिलेशनशिप में रखा, फिर धीरे-धीरे पैसे मांगने शुरू किए और 64 लाख रुपये ठग लिए। बता दें युवक पैसे से खुद के लिए की महंगी खरीदारी और ऐशो-आराम की चीज़े खरीदता था। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि ऑनलाइन मेट्रोमोनियल साइट्स या सोशल मीडिया पर किसी से भी व्यक्तिगत जानकारी और पैसों का लेन-देन करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें। ऐसे मामलों में सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है।
पब्लिश्ड 27 June 2025 at 19:06 IST