अपडेटेड 27 June 2025 at 19:06 IST
Noida: मैट्रिमोनियल साइट के जरिए मुलाकात, फिर युवती के साथ लिव-इन का गंदा खेल... सरकारी एजेंसी कर्मचारी बन युवक ने ठगे 64 लाख रुपए
नोएडा में शादी का झांसा देकर महिला से 64 लाख रुपए ठगने वाले आरोपी नेहल सुराना को गिरफ्तार कर लिया गया। jivansathi.com के जरिए बनाई थी पहचान।
- भारत
- 3 min read

Noida Matrimonial Site Fraud: नोएडा पुलिस ने एक बड़ी साइबर ठगी का खुलासा करते हुए एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जिसने मेट्रोमोनियल साइट jivansathi.com के माध्यम से एक महिला से शादी का झांसा देकर 64 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस के मुताबिक, आरोपी नेहल सुराना ने खुद को सरकारी एजेंसियों का पूर्व कर्मचारी बताकर महिला से नजदीकियां बढ़ाईं और फिर लिव-इन रिलेशनशिप में आकर शारीरिक संबंध बनाए।
पीड़िता की आरोपी से मुलाकात अगस्त 2024 में jivansathi.com पर हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और युवक ने शादी का झांसा देकर महिला को विश्वास में लिया। नोएडा सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के इस मामले में आरोपी ने महिला को बड़े-बड़े सपने दिखाए और धीरे-धीरे उससे लाखों रुपये वसूल कर अपने लग्जरी शौक और मौज-मस्ती के लिए खर्च कर दिए।
ऐसे की गई 64 लाख से ज्यादा रकम की हेराफेरी
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने बेहद सुनियोजित तरीके से अलग-अलग माध्यम से महिला की कुल 64,70,756 रुपय की रकम ठगी। इसके लिए उसने पीड़िता के मोबाइल फोन और बैंकिंग एक्सेस का दुरुपयोग किया।
आरोपी ने ऐसे ऐसे मांगे पैसे
- ICICI प्रूडेंशियल इंश्योरेंस से: 13,32,907 रुपए
- सैलरी सेविंग अकाउंट से: 5,40,000 रुपए
- हाउस टोकन मनी के रूप में: 4,30,000 रुपए
- पर्सनल लोन लेकर: 27,28,029 रुपए (यह राशि पहले पीड़िता के खाते में डलवाई गई और फिर आरोपी ने अपने खाते में ट्रांसफर करवाई।)
- कोटक बैंक से ट्रांजैक्शन: 6,39,820 रुपए
- म्युचुअल फंड SIP के माध्यम से निकाली गई राशि: 8,00,000 रुपए
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने ये सभी ट्रांजैक्शन पीड़िता के भरोसे को तोड़ते हुए, उसकी जानकारी के बिना उसके मोबाइल और बैंकिंग ऐप्स का उपयोग करके किए। यह स्पष्ट है कि आरोपी ने न सिर्फ भावनात्मक धोखा दिया, बल्कि आर्थिक रूप से भी महिला को गंभीर नुकसान पहुंचाया। अब इस मामले की गहन जांच जारी है और पुलिस बाकी बैंक खातों के साथ निवेश माध्यमों की पड़ताल भी कर रही है।
Advertisement
मेट्रोमोनियल साइट्स के माध्य से फंसाता था
नोएडा पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी नेहल सुराना को सेक्टर 56 के पास से गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि आरोपी एक शातिर ठग है जो सोशल मीडिया और मेट्रोमोनियल साइट्स के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाता है।
युवक खुद को सरकारी एजेंसियों का पूर्व कर्मचारी बताकर भरोसा जितता था, आरोपी ने महिला को शादी का वादा कर लिव-इन रिलेशनशिप में रखा, फिर धीरे-धीरे पैसे मांगने शुरू किए और 64 लाख रुपये ठग लिए। बता दें युवक पैसे से खुद के लिए की महंगी खरीदारी और ऐशो-आराम की चीज़े खरीदता था। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि ऑनलाइन मेट्रोमोनियल साइट्स या सोशल मीडिया पर किसी से भी व्यक्तिगत जानकारी और पैसों का लेन-देन करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें। ऐसे मामलों में सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 27 June 2025 at 19:06 IST