अपडेटेड 4 December 2025 at 18:05 IST
Noida में 12 करोड़ का सबसे बड़ा साइबर फ्रॉड कैसे हुआ? Whatsapp से लड़की का आया मैसेज, निवेश के नाम पर झांसे में लिया और फिर धीरे-धीरे
नोएडा में 12 करोड़ की बड़ी साइबर ठगी का मामला सामने आया है, व्हाट्सऐप पर क्यारा शर्मा नाम की एक लड़की ने पीड़ित को निवेश करने के लिए फंसाया। जानें कैसे इसनी बड़ी ठगी को अजाम दिया गया।
- भारत
- 3 min read

Noida Cyber Fraud: साइबर ठगों ने पहले पीड़ित इन्द्रपाल को पर्सनल मैजेस भेजे और फिर निवेश के अवसरों का झांसा दिया। जिसके बाद उन्हें 2 व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया और फिर उच्च रिटर्न का वादा कर कई बार उनसे लाखों रुपये का ट्रांसफर करवाया गया। कुल मिलाकर 12 करोड़ रुपये अलग अलग बैंक खातों में भेजे गये।
पुलिस ने बताया कि यह धोखा ‘डिजिटल अरेस्ट’ स्कैम की तरह है, जहां अपराधी सरकारी एजेंट बनकर धमकी देते हैं। इन्द्रपाल को जब अहसास हुआ की उनके साथ ठगी हो गई है तो उन्हें तुरंत साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर 1930 हेल्पलाइन को सूचित किया। नोएडा साइबर क्राइम टीम ने कार्रवाई करते हुए तुरंत उनके सभी खातों फ्रीज कर दिया और 2 करोड़ रुपये की वसूली की पुष्टि की। फिलहाल आगे की जांच में कई राज्य‑स्तरीय खातों का पता चला है। जिनकी जांच की जा रही है।
साइबर सुरक्षा के लिए क्या करें?
साइबर सुरक्षा के लिए सलाह दी जाती है कि अनजाने लिंक या ग्रुप में जुड़ने से बचें, पर्सनल जानकारी जानकारी शेयर न करें और अगर ठगी हो जाए तो तुरंत तुरंत 1930 पर रिपोर्ट करें, अगर शुरुआती घंटों में ही ठगी का पता चल जाता है तो उस गोल्डन समय में ठगी का पैसा वापस मिलने की उम्मीद रहती है, इसलिए देरी करने से बचें और तुरंत रिपोर्ट करें।
साइबर ठगों ने ऐसे बिछाया जाल
इंद्रपाल सिंह चौहान पेशे से कंसल्टेंट हैं, जो इस साइबर फ्रॉड का शिकार हुए हैं। पुलिस जांच के मुताबिक, उनके व्हाट्सऐप नंबर पर 'क्यारा शर्मा' नाम की फर्जी प्रोफाइल से मैसेज आया। खुद को शेयर मार्केट एक्सपर्ट बताकर इस महिला ने इंद्रपाल से बातचीत शुरू की और निवेश से महंगा मुनाफा कमाने का लालच दिया। धीरे-धीरे झांसे में आकर इंद्रपाल को 2 व्हाट्सऐप ग्रुप्स 'SUNDARAN AMC-STAY Positive' और '111 SUNDARAN AMC-INFINITE Possibilities' में जोड़ा गया। इन ग्रुप्स में ठगों ने नकली प्रॉफिट स्क्रीनशॉट और फर्जी यूजर्स के मैसेज शेयर करके भरोसा जगाया कि यह एक प्रमाणित ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है।
Advertisement
शुरू में 50 हजार पर दिया 9 लाख का फायदा…
ग्रुप एडमिन ने इंद्रपाल को 'SDAMCMAX' ऐप डाउनलोड कराया और 17 दिनों तक लगातार ट्रेडिंग का झांसा दिया। लालच बढ़ाने के लिए गारंटीड रिटर्न और 15 प्रतिशत कमीशन का वादा किया गया। शुरुआत में इंद्रपाल ने छोटी राशि जैसे कि 50,000 रुपये को निवेश किया। ऐप पर दिखाए गए मुनाफे से उन्होंने 9 लाख रुपये पहले ही निकाल लिए, जिससे ठगों पर उनका पूरा विश्वास हो गया। इसी भरोसे का फायदा उठाते हुए अगले 17 दिनों में ठगों ने 9 अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए 11 करोड़ 99 लाख 50 हजार रुपये इंद्रपाल से निवेश के नाम पर उड़ा लिए।
जब 17 करोड़ और मांगे तो इंद्रपाल को हुआ शक
फिर ठगों ने 'EXATO TECHNOLOGIES LTD' के आईपीओ में निवेश के बहाने और 17 करोड़ रुपये की मांग की। इस पर इंद्रपाल को शक हुआ और उन्हें धोखे का एहसास हो गया। जिसके बाद वह तुरंत साइबर क्राइम थाने पहुंचे इंद्रपाल ने FIR दर्ज कराई। पुलिस अब ठगों की तलाश में छापेमारी कर रही है। यह मामला साइबर फ्रॉड के बढ़ते खतरे को दिखाता है।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 4 December 2025 at 18:05 IST