अपडेटेड 7 February 2025 at 19:27 IST
जेवर एयरपोर्ट पर अप्रैल 2025 से शुरू होगी सेवा, पहले दिन 3 इंटरनेशनल और 25 डोमेस्टिक विमानें भरेंगी उड़ान
नोएडा के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की शुरुआत अप्रैल में होगी। पहले दिन 3 इंटरनेशनल और 25 डोमेस्टिक विमानें उड़ान भरेंगी। जानें टिक बुकिंग कब शुरू होगी।
- भारत
- 3 min read

Jewar International Airport: उत्तर प्रदेश के नोएडा में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जल्द ही विमानों की सेवा शुरू होने जा रही है। बीते दिनों संसद में जानकारी दी गई कि अप्रैल 2025 से जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विमानें उड़ान भरेंगी। इस बीच अब ये जानकारी भी सामने आई है कि एयरपोर्ट के ऑपरेशनल होते ही पहले दिन कितने विमान उड़ान भरेंगे।
हालिया अपडेट के अनुसार उम्मीद की जा रही है कि 17 अप्रैल से ही जेवर इेटरनेशनल एयरपोर्ट से सेवाएं शुरू की जाएगी। दरअसल, 17 अप्रैल को नोएडा स्थापना दिवस है। ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दिन से ही जेवर एयरकपोर्ट से विमानें उड़ान भरेंगी।
बता दें, जेवर एयरपोर्ट गौतम बुद्ध नगर जिले में बन रहा है और यह उत्तर प्रदेश का 5वां इटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। यहां से देश के कई बड़े शहरों के लिए उड़ानें मिलेंगी, जिनमें लखनऊ, अहमदाबाद, वाराणसी, चेन्नई, जयपुर, हैदराबाद और मुंबई जैसे प्रमुख शहर शामिल है। इसके अलावा, तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें ज्यूरिख, सिंगापुर और दुबई के लिए भी मिलेंगी।
फरवरी से शुरू हो रही है टिकट की बुकिंग
बता दें, जेवर एयरपोर्ट से शुरू होने जा रही फ्लाइट सेवा के लिए फरवरी से ही टिकट की बुकिंग फरवरी से शुरू होने जा रही है। घरेलू विमान सेवा की टिकट डेढ़ महीने पहले बुक किए जा सकेंगे। इससे पहले नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने बीते दिन 3 फरवरी को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में कहा कि विमानन कंपनियां भी वहां से परिचालन शुरू करने और संपर्क में सुधार के लिए उत्साहित हैं।
Advertisement
अप्रैल में जेवर एयरपोर्ट पर नियमित परिचालन शुरू होगा
उन्होंने कहा, "जेवर हवाई अड्डा देश और एशिया के सबसे बड़े हवाई अड्डा के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि दिसंबर में हवाई अड्डे पर प्रायोगिक उड़ान का संचालन किया गया था। सब कुछ निर्धारित समयसीमा के तहत चल रहा है और बहुत जल्द, अप्रैल महीने में जेवर-नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नियमित परिचालन शुरू हो जाएगा।"
उन्होंने कहा कि एयर इंडिया और इंडिगो सहित विमानन कंपनियां इस हवाई अड्डे से कनेक्टिविटी के लिए उत्साहित हैं। उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना एक क्रांतिकारी योजना रही है और इसे अगले दस वर्षों के लिए बढ़ाया जाएगा।
Advertisement
देशभर में 100 और एयरपोर्ट शुरू होंगे
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार देश भर में 100 और हवाई अड्डे शुरू करने के लिए काम कर रही है। कुशीनगर हवाई अड्डा के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वहां भी जल्द परिचालन शुरू किया जाएगा।
(इनपुट भाषा)
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 7 February 2025 at 19:09 IST