sb.scorecardresearch

Published 20:13 IST, October 15th 2024

घोटाले के बाद भी वाल्मीकि निगम के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी: मुख्यमंत्री सिद्धरमैया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को कहा कि कर्नाटक महर्षि वाल्मीकि अनुसूचित जनजाति विकास निगम में धन की कोई कमी नहीं रहेगी।

Follow: Google News Icon
  • share
Karnataka CM Siddaramaiah
Karnataka CM Siddaramaiah | Image: PTI

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को कहा कि कर्नाटक महर्षि वाल्मीकि अनुसूचित जनजाति विकास निगम में धन की कोई कमी नहीं रहेगी। निगम में इस साल की शुरुआत में धन के गबन के आरोप सामने आए थे।

सिद्धरमैया ने जनजातीय विकास पर एक बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘वाल्मीकि निगम में धन का गबन आदिवासी विकास के लिए धन की किसी तरह की कमी की वजह नहीं बनेगा।’’

उन्होंने कहा कि सरकार निगम को धन आवंटित करेगी जैसी कि इस साल फरवरी में बजट में घोषणा की गई थी। सिद्धरमैया ने कहा कि 89.63 करोड़ रुपये का गबन किया गया जिसमें से 71.54 करोड़ रुपये बरामद कर लिए गए हैं।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने निगम में घोटाले की जांच के दौरान कांग्रेस विधायक बी नागेंद्र और पांच अन्य प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार किया था। नागेंद्र को यहां विशेष जन प्रतिनिधि अदालत ने सोमवार को जमानत दे दी।

ईडी ने पिछले सप्ताह कहा था कि नागेंद्र की पहचान घोटाले में प्रमुख आरोपी के तौर पर की गई है जिसकी साजिश उन्होंने कथित रूप से 24 अन्य लोगों के साथ रची।

इसे भी पढ़ें: मिल्कीपुर सीट पर कहां फंसा पेच? EC ने क्यों नहीं की उपचुनाव की घोषणा

Updated 20:13 IST, October 15th 2024