अपडेटेड 10 April 2025 at 13:27 IST

नए भारत में आतंकियों पर कोई रहम नहीं...तहव्वुर राणा के भारत में लैंड होने से पहले BJP का पोस्‍ट; मैसेज साफ है

मुंबई आतंकी हमले के मास्‍टरमाइंड राणा के भारत में लैंड होने से पहले बीजेपी ने माइक्रोब्‍लॉगिंग साइट एक्स पर पीएम मोदी की फोटो के साथ एक पोस्‍ट शेयर किया है।

Follow : Google News Icon  
no mercy for terrorists in new india bjp post on x with pm modi photo before Tahawwur Rana landing
नए भारत में आतंकियों पर कोई रहम नहीं...तहव्वुर राणा के भारत में लैंड होने से पहले BJP का पोस्‍ट; मैसेज साफ है | Image: BJP X

मुंबई में 166 लोगों के खून से हाथ रंगने वाला आतंकी तहव्वुर राणा थोड़े ही समय में दिल्ली पहुंचने वाला है। एनआईए के 7 अधिकारी एयर इंडिया के विशेष विमान से राणा को अमेरिका से प्रत्यापित कर भारत ला रहे हैं। मुंबई आतंकी हमले के मास्‍टरमाइंड राणा के भारत में लैंड होने से पहले बीजेपी ने माइक्रोब्‍लॉगिंग साइट एक्स पर पीएम मोदी की फोटो के साथ एक पोस्‍ट शेयर किया है। पोस्‍ट में लिखा है नए भारत में आतंकवादियों के लिए कोई दया नहीं है। जो कोई भी भारत को नुकसान पहुंचाने या धमकी देने की हिम्मत करेगा, उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा।

वहीं तहव्वुर राणा के भारत आने से पहले मुंबई हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों का कहना है कि उसे फांसी की सजा होनी चाहिए। मुंबई में एक 'चाय वाले' हैं, जिन्हें 'छोटू' उर्फ मोहम्मद तौफीक के नाम से जाना जाता है। उसकी सतर्कता ने 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों के दौरान कई लोगों की जान बचाई थी। उन्होंने कहा कि भारत को तहव्वुर राणा को जेल में खास सेल, बिरयानी और वैसी सुविधाएं देने की कोई जरूरत नहीं है, जो मुंबई हमलों में शामिल आतंकवादियों में से एक अजमल कसाब को दी गई थीं। उन्होंने यह भी मांग की कि आतंकवादियों से निपटने के लिए अलग कानून होने चाहिए। राणा पर 2008 के मुंबई आतंकी हमलों में शामिल होने का आरोप है। हमले में सैकड़ों निर्दोष लोग मारे गए थे। अब भारत में तहव्वुर पर मुकदमा चलाया जाएगा।


लोगों के बीच दे दी जाए फांसी

मोहम्मद तौफीक ने भारत आने पर तहव्वुर राणा को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि फास्ट ट्रैक पर इसका चलना चाहिए। कसाब की तरह सेल में अंडा-बिरयानी नहीं जानी चाहिए। मैं उस दिन देखा हूं कि कितने लोग मरे हैं। किसी ने अपनी मां किसी ने बाप, तो किसी ने अपने भाई-बहन को खोया था।

Advertisement

उन्होंने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा कि तहव्वुर राणा को जल्द से जल्द फांसी दी जाए। 15 दिन के अंदर फांसी मिल जाए तो बहुत अच्छी बात है। बीच पब्लिक में फांसी दी गई तो पाकिस्तान के आतंकियों में डर पैदा होगा। आज इस घटना को 16-17 साल हो गए। किसी के घर में जाकर पूछो। किसी के बाप चला गया, किसी का कोई और। पैसा देने से कुछ नहीं होता।

इसे भी पढ़ें- तहव्वुर राणा को भारत पहुंचने में क्यों हो रही है देरी? जानें ताजा अपडेट

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 10 April 2025 at 13:05 IST