अपडेटेड 29 January 2025 at 17:28 IST
'छात्राओं के बुर्का पहनकर बोर्ड परीक्षाएं देने पर लगे बैन', नितेश राणे ने की मांग; शिक्षा मंत्री को लिखी चिट्ठी
नितेश राणे ने अपने पत्र में लिखा है कि बुर्के की आड़ में किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही चेकिंग के समय हंगामा भी हो सकता है।
- भारत
- 2 min read

Maharashtra News: बोर्ड की परीक्षा शुरू होने से पहले महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और BJP नेता नितेश राणे ने एक बड़ी मांग कर दी है। उन्होंने छात्राओं को बुर्का पहनकर परीक्षा देने की बैन लगाया जाए। इस संबंध में नितेश राणे ने महाराष्ट्र के स्कूली शिक्षा मंत्री दादा भुसे को एक पत्र भी लिखा है।
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और BJP नेता नितेश राणे अक्सर ही अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। अब उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में छात्राओं के बुर्के पहनकर परीक्षा देने पर रोक लगाने की मांग कर नए मुद्दे को हवा दे दी है।
‘बुर्के में लाया जा सकता है इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस’
नितेश राणे ने अपने पत्र में लिखा है कि बुर्के की आड़ में किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही चेकिंग के समय हंगामा भी हो सकता है, इसलिए बुर्का पहनकर परीक्षा देने पर रोक लगाई जाए।
पारदर्शी ढंग से हो परीक्षा- नितेश राणे
उन्होंने पत्र में लिखा, "कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण परीक्षा होती है। छात्रों का पूरा भविष्य इस पर निर्भर करता है। यह परीक्षा नकल जैसी किसी भी प्रकार की अनुचितता के बिना पारदर्शी ढंग से संपन्न होने की उम्मीद है। इसके लिए शासन स्तर से समय-समय पर निर्देश दिए जाते हैं।"
Advertisement
BJP नेता ने आगे लिखा, "अगर परीक्षार्थी को बुर्का पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाता है, तो यह जांचना संभव नहीं है कि कोई परीक्षार्थी बुर्का पहनकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उपयोग करके परीक्षा दे रहा है या नहीं। अगर किसी आपात स्थिति में कोई आपत्ति उत्पन्न होती है तो सामाजिक और कानून व्यवस्था संबंधी समस्याएं उत्पन्न होंगी। इसका छात्रों को नुकसान उठाना पड़ेगा।"
नितेश राणे ने लिखा, "इसलिए हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप अपने स्तर पर सभी संबंधित पक्षों को उचित आदेश जारी करें, जिससे राज्य में बुर्का पहनकर आने वाली 10वीं और 12वीं की छात्राओं को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश न देने के लिए तत्काल कार्रवाई की जा सके।"
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 29 January 2025 at 17:28 IST