अपडेटेड 11 April 2025 at 16:00 IST
Tahawwur Rana: CCTV लगा 14/14 का कमरा, जमीन पर बिस्तर और 12 अधिकारियों को परमिशन... किन हालात में राणा से हो रही पूछताछ?
तहव्वुर राणा को NIA हेडक्वार्टर के ग्राउंड फ्लोर पर सेल में रखा गया है। ये 14/14 का कमरा CCTV कैमरों से लैस है और जमीन पर एक बिस्तर भी लगा है।
- भारत
- 3 min read

26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा अब भारत में है। NIA कोर्ट ने उसे 18 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है। जिसके बाद गुरुवार को आतंकी से पूछताछ का सिलसिला शुरू हो गया। दिल्ली स्थित NIA मुख्यालय में तहव्वुर हुसैन राणा से पूछताछ हो रही है। मिली जानकारी के मुताबिक जांच टीम राणा से दिन में दो बार पूछताछ करेगी। NIA के DG समेत 12 स्पेशल अधिकारियों की बैठक के बाद तहव्वुर राणा से पूछताछ शुरू हो गई है।
सूत्रों ने बताया कि तहव्वुर राणा को NIA हेडक्वार्टर के ग्राउंड फ्लोर पर सेल में रखा गया है। ये सेल CCTV कैमरों से लैस है। इस सेल में पाकिस्तानी मूल के आतंकी राणा को एक बिस्तर भी मिला है, जो जमीन पर लगा है और बाथरूम भी सेल के अंदर ही है। जहां आतंकी को रखा गया है वो 14/14 का कमरा है। इस सेल में मल्टीपल लेयर डिजिटल सिक्योरिटी के साथ-साथ गार्ड्स 24 घंटे पहरा दे रहे हैं। उसके अलावा राणा को इसी सेल के अंदर खाना और बाकी सब जरूरी चीजें दी जाएगी।
14/14 के कमरे में सिर्फ इन्हें जानें की इजाजत
यह भी जानकारी मिली है कि इस सेल के अंदर जाने की इजाजत सिर्फ NIA के 12 अधिकारियों के पास ही है जो तहव्वुर राणा से मुंबई आतंकी हमले के सिलसिले में पूछताछ करेंगे। राणा की NIA हेडक्वार्टर में भी कम से कम मूवमेंट करवाई जाएगी और इंटेरोगेशन के लिए दो कैमरों की निगरानी में रिकॉर्डिंग के साथ पूछताछ किया जाएगा। मुंबई हमले में जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर ही तहव्वुर राणा से पूछताछ हो रही है।
रोजाना पूछताछ की डायरी होगी तैयार
NIA सूत्रों ने बताया कि पहले दौर की पूछताछ में राणा के परिवार के बैकग्राउंड के बारे में पूछताछ होगी। उसके बाद 26/11 हमले को लेकर पूछताछ का दौर शुरू होगा। NIA राणा की कस्टडी के दौरान रोजाना पूछताछ की एक डायरी तैयार करेगी और आखरी दौर की पूछताछ के बाद उसका डिस्कोलजर स्टेटमेंट में उसे रिकॉड पर ले लिया जाएगा। जो केस डायरी का हिस्सा होता है। तहव्वुर राणा पूछताछ के दौरान सारा सच उगलवाने की कोशिश होगी, जिसे मुंबई हमले के पीछे के कई राज खुलने की उम्मीद है।
Advertisement
तहव्वुर राणा 18 दिन की रिमांड में
बता दें कि 166 मौतों का गुनहगार तहव्वुर राणा को अमेरिका से स्पेशल विमान में भारत लाया गया है। गुरुवार को पालम एयरपोर्ट पर NIA की टीम उसी लेकर उतरी। एयरपोर्ट पर ही राणा की मेडिकल जांच कराई गई थी। फिर उसे NIA कोर्ट में पेश किया गया। जांच एजेंसी ने राणा की 20 दिन की कस्टडी की मांग की थी मगर कोर्ट ने पूछताछ के लिए 18 दिन की रिमांड दी है। शुक्रवार से राणा से पूछताछ का सिलसिला शुरू हो गया। पूछताछ करने वाली टीम का नेतृत्व को जया रॉय,DIG करेंगी।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 11 April 2025 at 14:51 IST