अपडेटेड 11 April 2025 at 11:48 IST
ग्राउंड फ्लोर पर लॉकअप, बगल में इंटेरोगेशन रूम; NIA के 12 अधिकारी करेंगे तहव्वुर राणा से पूछताछ, होंगे ये सवाल
जांच एजेंसी के सूत्र के मुताबिक, जिस कमरे में तहव्वुर राणा से पूछताछ होगी, वहां दो कैमरे लगे हुए हैं। कैमरे के सामने पूछताछ की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा।
- भारत
- 3 min read

Tahawwur Rana: 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के बाद अब पूछताछ का दौर शुरू होगा। तहव्वुर राणा राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए की कस्टडी में है। तहव्वुर राणा पूछताछ के दौरान सारा सच उगलवाने की कोशिश होगी, जिसे मुंबई हमले के पीछे के कई राज खुलने की उम्मीद है।
जांच एजेंसी के सूत्र के मुताबिक, जिस कमरे में तहव्वुर राणा से पूछताछ होगी, वहां दो कैमरे लगे हुए हैं। कैमरे के सामने पूछताछ की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा। उसी लॉकअप में उसके भोजन और नाश्ते जैसे सुविधाओं के बंदोबस्त किए गए हैं। जांच एजेंसी के मुख्यालय में ग्राउंड फ्लोर पर लॉकअप बना हुआ है। जहां तहव्वुर राणा को रखा गया है उस लॉकअप के ठीक बगल में इंटेरोगेशन रूम है, जिसमें उससे पूछताछ की जाएगी। सूत्र बताते हैं कि NIA के DG समेत 12 स्पेशल अधिकारियों की बैठक के बाद तहव्वुर राणा से पूछताछ शुरू होगी।
NIA मुख्यालय में 12 अधिकारियों की एक टीम बनाई गई
सूत्रों का कहना है कि NIA मुख्यालय में 12 अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है, जिनको तहव्वुर राणा के पास जाने की इजाजत होगी। तहव्वुर राणा के साथ होने वाली पूछताछ की रिपोर्ट रोजाना स्तर पर MHA को भेजा जाएगी। पूछताछ करने वाली टीम का नेतृत्व को जया रॉय,DIG करेंगी।
तहव्वुर राणा का होगा इन सवालों से सामना!
26/11 हमलों में भूमिका
- मुंबई हमलों में उसकी भूमिका क्या थी?
- उसने डेविड कोलमैन हेडली की कैसे मदद की?
- हमलों की योजना बनाने में उसकी क्या भूमिका थी?
- हमलों के लिए जानकारी जुटाने में उसने क्या मदद की?
लश्कर-ए-तैयबा से संबंध
- लश्कर-ए-तैयबा के साथ उसके संबंध कैसे थे?
- उसने लश्कर-ए-तैयबा को क्या सहायता प्रदान की?
- लश्कर-ए-तैयबा के अन्य सदस्यों के बारे में उसकी जानकारी क्या है?
आईएसआई से संबंध
- पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ उसके संबंध कैसे थे?
- आईएसआई ने उसे क्या निर्देश दिए?
- हमलों में आईएसआई की क्या भूमिका थी?
हमलों की योजना
- हमलों की योजना कहां बनाई गई थी?
- योजना में कौन-कौन शामिल था?
- हमलों के लिए धन और हथियार कैसे जुटाए गए?
हमलों के बाद की भूमिका
- हमलों के बाद उसने क्या किया?
- उसने जांच एजेंसियों से बचने के लिए क्या कदम उठाए?
अतिरिक्त जानकारी
- राणा ने हमले से पहले आगरा, दिल्ली और उत्तर भारत के कई हिस्सों में घूमकर रेकी की थी। इस बारे में जानकारी ली जाएगी।
- ये भी पता लगाने की कोशिश होगी कि मेडिकल की पढ़ाई करने के बाद वो अपराध की दुनिया में कैसे गया और फिर आईएसआई के लिए कैसे काम करने लगा?
एनआईए को 18 दिन की रिमांड मिली
एजेंसी ने एक बयान में कहा कि 26/11 मुंबई हमलों का आरोपी तहव्वुर राणा 18 दिनों तक एनआईए की हिरासत में रहेगा, जहां उससे 2008 के घातक हमलों के पीछे की पूरी साजिश के बारे में विस्तार से पूछताछ की जाएगी। तहव्वुर राणा को गुरुवार देर रात राष्ट्रीय जांच एजेंसी मुख्यालय लाया गया। एजेंसी ने अदालत को बताया कि एक भयावह साजिश को उजागर करने के लिए हिरासत में पूछताछ बहुत जरूरी है। जांचकर्ता घातक आतंकी हमलों को अंजाम देने में राणा की भूमिका की भी जांच करेंगे।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 11 April 2025 at 11:48 IST