अपडेटेड 16 June 2024 at 19:36 IST
'अखबार ने झूठी खबर फैलाई', चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस; कहा- 'EVM के लिए OTP...'
EVM Row: ईवीएम पर चल रही झूठी अफवाहों को लेकर चुनाव आयोग ने अखबार को नोटिस जारी कर दिया है।
- भारत
- 2 min read

EVM Row: ईवीएम पर चल रही झूठी अफवाहों को लेकर चुनाव आयोग ने अखबार को नोटिस जारी कर दिया है। चुनाव आयोग ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है कि अखबार ने झूठी खबर फैलाई, जिसका उपयोग कुछ नेताओं द्वारा झूठी कहानी गढ़ने के लिए किया जा रहा है।
चुनाव आयोग ने जारी किया प्रेस नोट
1. 27-मुंबई उत्तर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना केंद्र की घटना एक उम्मीदवार के सहयोगी द्वारा एक अधिकृत व्यक्ति के मोबाइल फोन का अनाधिकृत रूप से उपयोग करने से संबंधित है। रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से पहले ही आपराधिक मामला दर्ज कराया जा चुका है।
2. ईवीएम को अनलॉक करने के लिए मोबाइल फोन पर कोई ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) नहीं है क्योंकि यह नॉन-प्रोग्रामेबल है और इसमें कोई वायरलेस संचार क्षमता नहीं है। यह एक अखबार द्वारा फैलाया जा रहा सरासर झूठ है, जिसका इस्तेमाल कुछ नेता झूठी कहानी गढ़ने के लिए कर रहे हैं।
3. ईवीएम एक स्टैंडअलोन डिवाइस है जिसमें ईवीएम प्रणाली के बाहर की इकाइयों के साथ कोई वायर्ड या वायरलेस कनेक्टिविटी नहीं होती है। हेरफेर की किसी भी संभावना को दूर करने के लिए उन्नत तकनीकी सुविधाएं और मजबूत प्रशासनिक सुरक्षा उपाय मौजूद हैं। सुरक्षा उपायों में उम्मीदवारों या उनके एजेंटों की उपस्थिति में हर चीज का संचालन करना शामिल है।
Advertisement
4. ईटीपीबीएस की गिनती फिजिकल फॉर्म (कागजी मतपत्र) में होती है न कि इलेक्ट्रॉनिक्स में, जैसा कि झूठी कहानियों के माध्यम से फैलाया जा रहा है।
5. ईटीपीबीएस और ईवीएम की गिनती और डाक मतपत्र की गिनती (ईटीपीबीएस सहित) के लिए प्रत्येक टेबल पर प्रत्येक मतगणना शीट पर उचित मेहनत के बाद गिनती एजेंटों द्वारा हस्ताक्षर किए जाते हैं।
Advertisement
एलन मस्क ने किया था ट्वीट
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग सिस्टम (EVM) को खत्म करने का आह्वान किया। मस्क ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दौर में ईवीएम हैकिंग का खतरा ज्यादा हो सकता है। उन्होंने अमेरिका में मतदान संबंधी विसंगतियों की रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया देते हुए यह टिप्पणी की थी। उन्होंने ये भी कहा था कि हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर देना चाहिए। मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा- 'मनुष्यों या AI द्वारा EVM को हैक किए जाने का जोखिम, हालांकि छोटा है, फिर भी बहुत अधिक है।' उनकी प्रतिक्रिया प्यूर्टो रिको के चुनाव में अनियमितताओं के आरोपों के बाद आई है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 16 June 2024 at 18:35 IST