अपडेटेड 10 May 2025 at 14:59 IST
'ऑपरेशन सिंदूर' का नया VIDEO, बिलबिलाए पाकिस्तान के हर हमले का भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब, देख सीना हो जाएगा चौड़ा
Army Released Operation Sindoor Video: सेना ने सैन्य अभियान 'ऑपरेशन सिंदूर' का नया वीडियो जारी किया है जिसमें सेना का पराक्रम देखा जा सकता है।
- भारत
- 4 min read

Army Released Operation Sindoor Video: पहलगाम आतंकी हमले और भारत के जवाबी 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है। पाक की ओर से किए जा रहे ताबड़तोड़ हमले का जवाब भारत उसी की भाषा में दे रहा है। इस बीच सेना ने सैन्य अभियान 'ऑपरेशन सिंदूर' का नया वीडियो जारी किया है जिसमें सेना का पराक्रम देखा जा सकता है।
भारतीय सेना ने X हैंडल पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें सेना द्वारा जम्मू-कश्मीर और पंजाब के कई शहरों में ड्रोन हमलों के जवाब में आतंकी लॉन्च पैड तबाह किए गए। सेना के मुताबिक, LoC के पास बने ये लॉन्च पैड भारतीय नागरिकों और सुरक्षा बलों पर हमले की प्लानिंग और एग्जीक्यूशन का सेंटर थे। ऐसे में सेना की कार्रवाई ने आतंकी ढांचे को एक बड़ा और तगड़ा झटका दिया है।
'सेना ने आतंकी लॉन्च पैड किया तबाह'
वीडियो में भारतीय सेना पाकिस्तान के हमलों का माकूल जवाब देते हुए दिखाई दे रही है। सेना ने बताया, 'भारतीय सेना ने 8 और 9 मई की रात जम्मू-कश्मीर और पंजाब के कई शहरों में पाकिस्तान के ड्रोन हमलों के जवाब में आतंकी लॉन्च पैड को तबाह किया। भारतीय सेना ने आतंकवादी लॉन्चपैड पर समन्वित हमला किया और उन्हें पूरी तरह से नष्ट कर दिया।'
'सेना की कार्रवाई ने आतंकी बुनियादी ढांचे को दिया झटका'
सेना ने यह भी बताया, 'नियंत्रण रेखा के करीब स्थित आतंकवादी लॉन्चपैड अतीत में भारतीय नागरिकों और सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने का केंद्र थे। भारतीय सेना की त्वरित और निर्णायक कार्रवाई ने आतंकवादी बुनियादी ढांचे और क्षमताओं को एक महत्वपूर्ण झटका दिया है।'
Advertisement
सेना ने दी ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग
इससे पहले विदेश मंत्रालय और भारतीय सेना ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग दी। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की नापाक करतूतों की पोल खोली। प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान की कार्रवाइयां उकसाने वाली और तनाव बढ़ाने वाली हैं। वहीं भारत उसकी इन हरकतों का जिम्मेदाराना और संतुलित तरीके से जवाब दे रहा है।
'पाक 26 से ज्यादा जगहों पर की घुसपैठ की कोशिश'
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने पश्चिमी सीमाओं पर लगातार आक्रमक गतिविधियां जारी रखी हैं। उसने ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, युद्धक हथियार और लड़ाकू विमानों का उपयोग कर भारतीय सैन्य ढांचे को निशाना बनाया। अंतरराष्ट्रीय सीमा और LoC पर 26 से अधिक स्थानों पर हवाई घुसपैठ के प्रयास किए गए। भारतीय सशस्त्र बलों ने अधिकांश खतरों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया। पाकिस्तान ने पंजाब के एयरबेस को निशाना बनाने के लिए रात 1:40 बजे हाई-स्पीड मिसाइलों का इस्तेमाल किया। चिंता का विषय यह रहा कि पाकिस्तान ने लाहौर से उड़ान भरने वाले नागरिक विमानों की आड़ लेकर अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्गों का दुरुपयोग किया ताकि वो अपनी गतिविधियां छिपा सकें।
Advertisement
पाकिस्तान की कार्रवाई उकसावे वाली- विदेश सचिव
इससे पहले विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा था कि मैंने पहले भी कई मौकों पर कहा है कि पाकिस्तान की कार्रवाइयां उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली हैं। जवाब में भारत ने पाकिस्तान की ओर से की गई इन उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाइयों का जिम्मेदाराना और संतुलित तरीके से बचाव किया है और प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आज सुबह पाकिस्तान ने राजौरी शहर पर गोलाबारी की, जिसमें अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की मौत हो गई, जिससे राज्य में नागरिक हताहतों की संख्या और क्षति बढ़ गई।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 10 May 2025 at 14:09 IST