Advertisement

अपडेटेड 10 June 2025 at 18:03 IST

New Toll Policy: हाइवे पर जितनी दौड़ेगी कार, उतना देना होगा टोल, जल्द लागू हो सकती है नई पॉलिसी

New Toll Policy : नई टोल पॉलिसी के तहत हाइवे पर गाड़ी जितनी चलेगी, उतना ही टोल टैक्स लगेगा। टोल का पैसा सीधा आपके अकाउंट से काटा जाएगा।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
New Toll Policy Latest Update FASTag Kilometer Based Policy Toll Plaza New Rules
हाइवे पर जितनी दौड़ेगा कार, उतना देना होगा टोल | Image: representative

New Toll Policy : भारत सरकार नई टोल पॉलिसी लाने की तैयारी कर रही है। खबरों के मुताबिक लंबे इंतजार के बाद आने वाली इस नई पॉलिसी से एक्सप्रेसवे और नेशनल हाइवे पर सफर करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके पीछे सरकार का उद्देश्य टोल संग्रह को अधिक पारदर्शी, किफायती और सुविधाजनक बनाना है।

नई पॉलिसी के तहत आपसे उतना ही टोल लिया जाएगा, जितने किलोमीटर आपकी कार एक्सप्रेसवे पर चलेगी। खबर है कि इस नई टोल पॉलिसी को जल्द ही लागू किया जा सकता है। इसके तहत हर टोल बूथ पर फास्ट टैग और कैमरे लगाए जाएंगे, इन कैमरों और फास्ट टैग से वाहन को ट्रेक कर दूरी के हिसाब से टोल की वसूली होगी। कैमरा की मदद से गाड़ी के नंबर को चेक किया जाएगा और फास्ट टैग से टोल कटेगा। 

बैंक अकाउंट से कटेगा टोल

खबरों के मुताबिक सरकार नई टोल नीति को मौजूदा व्यवस्था से अधिक किफायती और सुविधाजनक बनाना चाहती है। इसके लागू होने से टोल बूथ पर लगने वाली गाड़ियों की लंबी कतारों और जाम से छुटकारा मिल जाएगा। अगर आपका फास्टैग काम नहीं कर रहा है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। टोल पर लगे कैमरों से नंबर प्लेट की रीडिंग कर टोल का पैसा सीधा आपके बैंक अकाउंट से काटा जाएगा।

क्या होगा लाभ?

नई टोल नीति में पारंपरिक टोल प्लाजा को हटाकर ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS) आधारित टोल सिस्टम लागू किया जाएगा। इससे टोल बूथ पर रुकने की जरूरत खत्म होगी, जिससे समय और ईंधन की बचत होगी और ट्रैफिक जाम कम होगा। इससे टोल शुल्क में भी कमी आने की उम्मीद की जा रही है, जिससे यात्रियों को आर्थिक राहत मिलेगी। टोल बूथ लाइन खत्म होने से समय की बचत होगी। ट्रैफिक जाम कम होने से ईंधन की खपत और प्रदूषण में कमी आएगी।

ये भी पढ़ें: पुलिस ने मांगी 20 हजार रिश्वत, अनाज बेचकर जुटाए 5 हजार, टॉर्चर से परेशान होकर कर ली आत्महत्या; पत्नी ने की थी शिकायत

पब्लिश्ड 10 June 2025 at 17:43 IST