अपडेटेड 21 February 2025 at 23:09 IST

New Delhi Stampede: रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में कैसे हुई 18 लोगों की मौत? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

New Delhi Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत कैसे हुई? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

Follow : Google News Icon  
NDLS-Stampede
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ | Image: Republic

New Delhi Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत का पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि भगदड़ में मारे गए 18 में से 15 लोगों की मौत ट्रॉमैटिक एस्फिक्सिया (दम घुटने) के कारण हुई। 

ट्रॉमैटिक एस्फिक्सिया का मतलब इन लोगों की मौत सीने पर जोरदार दबाव पड़ने से हुआ है। दो लोगों की मौत हेमोरेजिक शॉक के कारण हुई, जो सीने पर तेज चोट लगने से हुआ, जबकि एक व्यक्ति की मौत सिर पर यात्रियों के भारी दबाव के होने के चलते हुई है।

रेलवे ने X को दिल्ली भगदड़ के वीडियो-हटाने को कहा!

पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच एक्स से 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटनाओं की कुछ तस्वीरें हटाने को कहा है, जिनकी वजह से महिलाओं की गरिमा भंग हुई है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 14 के पास सीढ़ियों पर, कथित तौर पर प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों की घोषणा के कारण मची भगदड़ में 18 यात्रियों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे।

'6 से अधिक वीडियो-फोटो प्रसारित हुए'

सूत्रों के अनुसार, भगदड़ से प्रभावित कुछ परिवारों के सदस्यों ने मंत्रालय से तस्वीरें और वीडियो हटाने का अनुरोध किया था। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, "एक व्यक्ति ने हमें एक तस्वीर भेजकर उसे हटाने का अनुरोध किया। हमने ऐसे और वीडियो एवं तस्वीरों की पहचान करने के प्रयास शुरू किए और पाया कि कम से कम छह से अधिक ऐसे वीडियो एवं तस्वीरें प्रसारित हुई थीं।"

Advertisement

उन्होंने कहा, "हमने ‘एक्स’ को मंच से ऐसी ही तस्वीरें और वीडियो हटाने को कहा। यह निर्देश घटना के एक दिन बाद यानी 16 फरवरी को जारी किया गया।" उन्होंने कहा कि नोटिस जारी करने के बाद कंपनी को 36 घंटे में कार्रवाई शुरू करने के लिए कहा गया है।

इसे भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली की महिलाओं को रेखा सरकार हर महीने देगी 2500 रुपये, जानिए किस तारीख से अकाउंट में आएगा, क्या है प्रोसेस?

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 21 February 2025 at 22:26 IST