अपडेटेड 24 June 2025 at 18:14 IST

भूलकर भी इन 5 जगहों पर न लगाएं टीवी... सीलन वाली जगह, किचन और बाथरूम के पास खराब हो सकती है डिवाइज

अगर आपका टीवीर भी बार-बार खराब हो जाता है तो, जानिए किन 5 गलत जगहों पर टीवी लगाने से बचना चाहिए।

Follow : Google News Icon  
TV installation tips
टीवी लगाने की बड़ी गलतियां | Image: Freepik

TV Installation Tips: अक्सर हम टीवी खराब होने का दोष उसके ब्रांड या मॉडल पर मढ़ देते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि गलती शायद उस जगह की हो जहां आपने टीवी लगाया है? टेक एक्सपर्ट्स के मुताबिक कुछ आम लेकिन गंभीर गलतियों के कारण टीवी की उम्र घट सकती है।

1. सीलन वाली दीवार पर टीवी लगाना

अगर दीवार में नमी है और आपने उस पर टीवी इंस्टॉल कर दिया, तो टीवी के सर्किट तक नमी पहुंच सकती है। इससे फंगस, शॉर्ट सर्किट और स्क्रीन खराब होने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। इसलिए हमेशा सूखी और मजबूत दीवार पर ही टीवी लगाएं।

2. कूलर की सीधी हवा में टीवी रखना

गर्मियों में कूलर की हवा में मौजूद नमी टीवी के इलेक्ट्रॉनिक हिस्सों को नुकसान पहुंचा सकती है। टीवी टेक्नीशियन का कहना है कि हर साल सबसे ज्यादा रिपेयर कॉल्स इसी वजह से आती हैं। इसलिए कूलर या एसी की सीधी लाइन से टीवी को दूर रखें।

3. बिना वेंटिलेशन वाली जगह पर टीवी

अगर आपने टीवी को किसी बंद कैबिनेट या अलमारी में फिट कर दिया है, तो ओवरहीटिंग से टीवी का मदरबोर्ड जल सकता है। इसलिए टीवी के चारों तरफ कम से कम 6 इंच खुली जगह रखें।

Advertisement

4. बाथरूम से सटी दीवार पर टीवी

बाथरूम से निकलने वाली भाप और नमी टीवी की बैक साइड दीवार से रिसकर अंदर पहुंच सकती है, जिससे वायरिंग खराब हो जाती है। इसलिए टीवी को बाथरूम से दूर किसी सूखी दीवार पर लगाएं।

5. किचन या गैस चूल्हे के पास टीवी

तेल की बौछार, भाप और गर्मी टीवी की स्क्रीन को चिपचिपा बना सकती है और इसके पार्ट्स समय से पहले ही खराब हो सकते हैं। इसलिए किचन से कम से कम 6 फीट दूर टीवी इंस्टॉल करें। टीवी की परफॉर्मेंस और लाइफ उसकी क्वालिटी के साथ-साथ इंस्टॉलेशन पर भी निर्भर करती है। अगर आप चाहते हैं कि आपका टीवी सालों तक बिना रिपेयर के चले, तो ऊपर बताई गई गलतियों से जरूर बचें।

Advertisement

यह भी पढ़ें : EPFO ने किया बड़ा बदलाव, अब निकाल सकेंगे 5 लाख तक रकम; जानिए कैसे

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 24 June 2025 at 18:14 IST