अपडेटेड 23 June 2024 at 21:09 IST
पंजाब में हिरासत में लिए नगा युवकों की रिहाई के लिए हरकत में नागालैंड, CM ने दिए जरूरी निर्देश
नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने पंजाब में हिरासत में लिए नगा युवकों की रिहाई के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
- भारत
- 2 min read

नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो (Neiphiu Rio) ने राज्य के महाधिवक्ता को 45 नगा युवकों से जुड़े मामले में व्यक्तिगत रूप से कदम उठाने का निर्देश दिया है, जिन पर पंजाब के मोहाली में कॉल सेंटर धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप है।
ये युवा मई में पंजाब पुलिस के एक अभियान के दौरान गिरफ्तार किए गए 155 लोगों में शामिल हैं। अभियान के दौरान पुलिस ने मोहाली में दो फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया था। आधिकारिक बयान में शनिवार को कहा गया कि रियो ने दिल्ली में नगालैंड के महाधिवक्ता केएन बालगोपाल के साथ राज्य के युवाओं की हिरासत के मुद्दे पर चर्चा की। रियो ने बालगोपाल से बेकसूर नगा युवाओं की रिहाई के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा।
मुख्यमंत्री ने दिल्ली स्थित नगालैंड हाउस के स्थानीय आयुक्त को हिरासत में लिए गए युवकों के परिवारों से संपर्क बनाए रखने और आवश्यक सहायता प्रदान करने का दायित्व भी सौंपा है। इस बीच, राज्य के नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्य एस सुपोंगमेरेन जमीर ने स्थिति पर चिंता व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों से हिरासत में लिए गए नगालैंड के लोगों के लिए कदम उठाने का आग्रह किया।
पंजाब पुलिस ने पहले कहा था कि फर्जी कॉल सेंटर चलाने वालों को अमेरिका में लोगों को ठगने के आरोप में पकड़ा गया।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 23 June 2024 at 21:09 IST