अपडेटेड 23 June 2024 at 19:50 IST
श्री दरबार साहिब परिसर में योग करने पर SGPC ने जताया ऐतराज, फैशन डिजाइनर के खिलाफ FIR
अमृतसर स्थित श्री दरबार साहिब परिसर में योग करने को लेकर एक महिला के खिलाफ SGPC की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है।
- भारत
- 2 min read

Yoga in Golden Temple Complex: पंजाब पुलिस ने अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर (श्री दरबार साहिब) परिसर में योग करके धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में एक फैशन डिजाइनर के खिलाफ FIR दर्ज की है।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की शिकायत पर फैशन डिजाइनर अर्चना मकवाना के खिलाफ ये मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि मकवाना पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 295-ए (किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण इरादा) के तहत शनिवार को मामला दर्ज किया गया है।
SGPC ने जताया था ऐतराज
SGPC ने शनिवार को कहा कि उसने मकवाना के खिलाफ स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में योग करने और उन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में पुलिस शिकायत दर्ज कराई है।
Advertisement
मकवाना ने अपने इस कृत्य के लिए माफी मांगी थी और कहा था कि उनका कभी किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था। शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मकवाना ने स्वर्ण मंदिर का दौरा किया और परिक्रमा पथ पर योग किया। शीर्ष गुरुद्वारा संस्था SGPC ने अपने तीन कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने को लेकर निलंबित कर दिया है।
SGPC के अध्यक्ष एचएस धामी ने एक बयान में कहा था कि इस कृत्य से सिख भावनाओं को ठेस पहुंची है इसलिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
Advertisement
ये भी पढ़ें- 'परीक्षा से अच्छा है BJP की सरकार रद्द हो जाए', नीट धांधली के बीच अखिलेश यादव का भाजपा पर तंज
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 23 June 2024 at 19:50 IST