अपडेटेड 15 June 2024 at 17:12 IST

NEET Scam: परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर गुजरात में एक्शन, स्कूल प्रिंसिपल और टीचर समेत 5 अरेस्ट

NEET Scam: नीट स्कैम मामले में गुजरात के गोधरा में बड़ी कार्रवाई सामने आई है। स्कूल प्रिंसिपल समेत 5 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

Follow : Google News Icon  
NEET SCAM
NEET SCAM मामले में गुजरात से स्कूल प्रिंसिपल और टीचर गिरफ्तार। | Image: PTI

NEET Scam 2024: नीट स्कैम मामले में गुजरात के गोधरा से बड़ी कार्रवाई सामने आई है। गोधरा के जय जलाराम स्कूल में NEET एग्जाम में हुई गड़बड़ी के आरोप में स्कूल प्रिंसिपल समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। स्कूल के चेयरमैन दीक्षित पटेल ने रिपब्लिक भारत से इस मामले में एक्सक्लूसिव बातचीत की है। उन्होंने इस बात को कबूल किया है कि उनके स्कूल में NEET एग्जाम के दौरान गड़बड़ी हुई।

चेयरमैन ने स्कूल के एक टीचर का जिक्र करते हुए कहा कि स्कूल टीचर तुषार भट्ट ने स्कूल का गलत इस्तमाल किया। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि तुषार भट्ट उनके स्कूल का टीचर नहीं है, ना ही स्कूल प्रसाशन उन्हें सैलरी देता है। हालांकि, इस मामले में अब जांच हो रही है। 

11वीं और 12वीं के बच्चों के लिए एजेंसी से हुई थी टीचर की हायरिंग 

चेयरमैन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार स्कूल ने 11वीं और 12वीं क्लास के छात्रों को पढ़ाने के लिए एक एजेंसी से टीचर हायर किया है। चेयरमैन ने बताया की तुषार भट्ट को 1.2 लाख सैलरी हर महीने मिलती थी। यहां तक कि 2018 तक तुषार भट्ट जय जलाराम स्कूल की दूसरी ब्रांच में पढ़ाया करते थे, लेकिन स्कूल प्रसाशन ने 8 साल की नौकरी के बाद तुषार भट्ट को वहां से रिलीव कर दिया।

एग्जाम क्लीयर करने के लिए 10 लाख की डील

बता दें, स्कूल टीचर के अलावा स्कूल के प्रिंसिपल की भी मामले में गिरफ्तारी हुई है। चेयरमैन स्कूल के प्रिंसिपल पुरषोत्तम शर्मा का बचाव करते नजर आए। स्कूल प्रसाशन के मुताबिक प्रिंसिपल 9 साल से इसी स्कूल में काम कर रहे हैं। उन्हें लेकर कभी कोई शिकायत नहीं आई। प्रिंसिपल शर्मा तुषार भट्ट से मिले और उनके घर गए। यही वजह है कि पुलिस ने प्रिंसिपल को भी गिरफ्तार किया है। जानाकारी के अनुसार टीचर तुषार भट्ट के फोन से 30 बच्चों की जानकारी मिली है। बच्चों को एग्जाम क्लीयर कर वाने के लिए 10-10 लाख रुपए लिए गए थे।

Advertisement

इंटरनेट की मदद से भरने वाला था आंसर शीट

जांच में सामने आया की टीचर तुषार भट इंटरनेट की मदद से बच्चो की आंसर शीट भरने वाला था। दरअसल, एग्जाम के बाद बड़े इंस्टीटूट आंसर key इंटरनेट पर अपलोड कर देते हैं, उसी की मदद से तुषार बच्चों की आंसर शीट भरने वाला था।
 

इसे भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग एक्सीडेंट पर अमित शाह ने जताया दुख, CM धामी ने घटना की जांच का दिया आदेश

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 15 June 2024 at 16:50 IST