अपडेटेड 6 June 2024 at 13:08 IST
NEET Result 2024: कोटा में एक और स्टूडेंट ने की खुदकुशी, साल में अबतक 11 बच्चों ने दी जान
NEET का रिजल्ट आने के बाद कोटा में एक छात्रा ने बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी है। छात्रा की मां को गहरा सदमा पहुंचा है।
- भारत
- 2 min read

Kota Suicide News: कोटा से एक और सुसाइड का मामला सामने आया है। कोटा में एक छात्रा ने मल्टीस्टोरी बिल्डिंग से कूदकर सुसाइड कर ली। हालांकि, छात्रा ने सुसाइड किस वजह से की है, इसका अबतक पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार छात्रा का नाम बागीशा तिवारी है, जिसकी उम्र 18 साल बताई जा रही है।
एक दिन पहले ही छात्रा का NEET का रिजल्ट निकला था। रिजल्ट आने के बाद से लड़की काफी तनाव में चल रही थी। बेटी की मौत के बाद से परिवार के लोग काफी सदमें में हैं। मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है। हालांकि, पुलिस अबतक ये जानकारी हासिल नहीं कर पाई है कि छात्रा ने किस मंजिल से छलांग लगाई।
पहले भी की थी सुसाइड की कोशिश
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार छात्रा ने पहले भी सुसाइड की कोशिश की, लेकिन अहम वक्त पर किसी ने उसे देखा और रोक लिया। लड़की कोटा में ही एक साल से एलन इंस्टीट्यूट में नीट की तैयारी कर रही थी। उसका भाई भी 11वीं में पढ़ता है जो कि एलन इंस्टीट्यूट से ही जेईई की तैयारी कर रहा है। छात्रा का एक दिन पहले ही नीट का रिजल्ट आया था। परीक्षा में छात्रा को कम मार्क आने से वो डिप्रेशन में चल रही थी। वो मध्य प्रदेश के रीवा की रहने वाली है। बता दें, 2024 में अबतक कोटा में ये 11वीं सुसाइड है। इससे पहले 10 बच्चों ने अपनी जान दे दी।
पिता के आने के बाद होगा पोस्टमार्टम
छात्रा के शव का पोस्टमार्टम उसके पिता के आने के बाद होगा। कोटा में वो अपनी मां और भाई के साथ रहती थी। मल्टीस्टोर से कूदने के बाद वो गंभीर रुप से घायल हो गई। आनन-फानन में उसे प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया। हालांकि, वहां उसने दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमबीएस अस्पताल के PM रूम में भेज दिया गया है, पिता के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: LIVE UPDATES/ Modi 3.0: TDP ने BJP से मांगे 5 मंत्रालय, नीतीश चाहते हैं कैबिनेट में 3 मंत्री
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 6 June 2024 at 10:52 IST